‘Ram’ Option for Dog Name: प्रश्न पत्र में कुत्ते के नाम पर ‘राम’ का विकल्प देने वाली शिक्षक सस्पेंड, पेपर मॉडरेटर बर्खास्त, BEO को भेजा गया नोटिस

'Ram' Option for Dog Name: प्रश्न पत्र निर्माणकर्ता शिक्षिका शिखा सोनी को निलंबित कर दिया गया है। शिखा सोनी प्राथमिक शाला खपरी की हेड मास्टर हैं। इसके अलावा पेपर मॉडरेटर नम्रता वर्मा को सेवा से हटा दिया गया है।

HIGHLIGHTS
  • प्रश्न पत्र निर्माणकर्ता शिक्षिका शिखा सोनी निलंबित
  • धार्मिक आस्था से संबंधित विवादित प्रश्न पूछे जाने पर हंगामा
  • मेरा उद्देश्य धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं : हेडमास्टर शिखा सोनी

Raipur News: कक्षा चौथी के प्रश्न पत्र में कुत्ते के नाम पर ‘राम’ का विकल्प देने के मामले में कार्रवाई शुरू हो गई है। प्रश्न पत्र निर्माणकर्ता शिक्षिका शिखा सोनी को निलंबित कर दिया गया है। (‘Ram’option for dog name) शिखा सोनी प्राथमिक शाला खपरी की हेड मास्टर हैं। इसके अलावा पेपर मॉडरेटर नम्रता वर्मा को सेवा से हटा दिया गया है। नम्रता वर्मा संविदा शिक्षक के रूप में कार्यरत थी।

मेरा उद्देश्य धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं : हेडमास्टर शिखा सोनी

वहीं DEO ने तिल्दा BEO को भी कारण बताओ नोटिस भेजा है। हेडमास्टर शिखा सोनी ने अपने स्पष्टीकरण में बताया कि कुत्ते के नाम में विकल्प RAMU की जगह RAM अंकित हो गया है। (‘Ram’option for dog name)  मेरा उद्देश्य धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। मुझसे हुई गलती के लिए खेद प्रकट कर क्षमा मांगती हूं।

धार्मिक आस्था से संबंधित विवादित प्रश्न पूछे जाने पर हंगामा

बता दें कि छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सरकारी स्कूलों में कक्षा चार की अ‌र्द्धवार्षिक परीक्षा के दौरान धार्मिक आस्था से संबंधित विवादित प्रश्न पूछे जाने पर हंगामा खड़ा हो गया। (‘Ram’option for dog name)  बुधवार को अंग्रेजी विषय के पेपर में मोना के कुत्ते का क्या नाम है के विकल्प में राम नाम दिया गया था।

इस पर हिंदूवादी संगठनों ने जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे का पटेवा में घेराव किया और कलेक्टर-एसपी को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामले के तूल पकड़ने पर जिम्मेदार अधिकारी एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं।

इन्हे भी पढ़ें: