rahul gandhi live in raipur
rahul gandhi live in raipur : रायपुर। कांग्रेस सांसद और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी नवा रायपुर के मेला ग्राउंड में छत्तीसगढ़ के राजीव गांधी युवा मितान क्लब के सदस्यों के साथ सीधा संवाद कर रहे हैं। राहुल गांधी ने आज एक तरफ जहां भूपेश बघेल की तारीफ की वहीं केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला, साथ उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने की जिम्मेदारी भी सौंपी।
राहुल गांधी ने कहा कि प्रदेश में बैठी कांग्रेस सरकार ने अपना हर वादा पूरा किया है, उन्होंने कांग्रेस की तमाम योजनाओं की प्रसंशा करते हुए कहा कि प्रदेश में आदिवासियों को उनकी जमीन दी गयी, कांग्रेस ने उनकी जमीनों की रक्षा की, आदिवासी ही इस जमीन के मालिक हैं।
बता दें कि राज्य में राजीव युवा मितान क्लब की शुरुआत 3 फरवरी 2022 को किया गया था। प्रदेश में अब तक 13 हजार 242 राजीव युवा मितान क्लब गठित किए जा चुके हैं। इनमें 3 लाख 22 हजार 770 युवा शामिल हैं। नवा रायपुर में चल रहे इस आयोजन में राज्य के हर एक पंचायत से 25-25 युवा शामिल हुए थे।
read more: IND vs PAK Asia Cup Live Update: बारिश बनी विलन, भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला रुका