Rahul’s Rescue Big News: सेना ने संभाला मोर्चा, टनल के सामने बढ़ा मूवमेंट, मौसम बन सकता है खलनायक

Rahul's rescue big news: जांजगीर के पीहरीद गांव में बोरबेल में फंसे राहुल को बचाने की जद्दोजहद जारी है। करीब 100 घंटे से राहुल जिंदगी की जंग लड़ रहा है। टनल बनाने का काम जारी है

  •  
  • Publish Date - June 14, 2022 / 06:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

Rahul’s rescue big news: जांजगीर। जांजगीर के पीहरीद गांव में बोरबेल में फंसे राहुल को बचाने की जद्दोजहद जारी है। करीब 100 घंटे से राहुल जिंदगी की जंग लड़ रहा है। टनल बनाने का काम जारी है इस बीच खबर है कि टनल के सामने मूवमेंट बढ़ गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम आक्सीजन सिलेंडर और स्ट्रेचर रेडी कर चुकी है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

ये भी पढ़ें: 100 कॉकरोच पालिए और डेढ़ लाख रुपए सैलरी पाइए, जानें इस कंपनी का अनोखा ऑफर

वहीं दूसरी बड़ी अपडेट यह है कि यहां रेस्क्यू आपरेशन का काम अब सेना ने संभाल लिया है, एनडीआरएफ की टी बीते 100 घंटे की मशक्कत के बाद थक चुकी है जिसके बाद सेना को काम सौंप दिया है। इस बीच मौसम ने भी करवट बदला है, अगर यहां पानी बरसना शुरू होता है तो यह भी बचाव टीम के लिए एक बड़ी बाधा बन सकती है।

ये भी पढ़ें: Actress Cancer Scar: ब्रेस्ट कैंसर की सर्जरी के बाद एक्ट्रेस ने दिखाया निशान, ये इमोशनल बातें भी बताई

Rahul’s rescue big news: दस वर्षीय राहुल साहू करीब 100 घंटे से जिंदगी की जंग लड़ रहा है जितनी यहां की चट्टानें मजबूत है उतना ही मजबूत राहुल के इरादे हैं, बीते दिन की अपेक्षा वह कमजोर जरूर पड़ा है लेकिन उसने अभी तक हार नहीं मानी ।