CM Tirth Darshan Yojana: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत मथुरा के लिए रवाना हुआ 800 तीर्थयात्रियों का जत्था, श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह
CM Tirth Darshan Yojana: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत मथुरा के लिए रवाना हुआ 800 तीर्थयात्रियों का जत्था, श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह
CM Tirth Darshan Yojana/ Image Credit: IBC24
- रायगढ़ से 800 यात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन मथुरा, वृंदावन के लिए रवाना हुई।
- कहा योजना बुजुर्गों के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है।
रायगढ़। CM Tirth Darshan Yojana: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत बुधवार को रायगढ़ से 800 यात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन मथुरा, वृंदावन के लिए रवाना हुई। योजना के तहत ट्रेन में रायगढ़, सारंगढ़, और जशपुर जिलों से कुल 800 श्रद्धालु लाभान्वित हो रहे हैं। रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया ने बुधवार को ट्रेन को हरी झंडी देकर रवाना किया।
समूह में रायगढ़ जिले से 273, जशपुर से 391, और सारंगढ़ से 116 श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। बता दें कि, लंबे समय के बाद शुरू हुई यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह रहा। उनका कहना था कि, शासन की योजना बुजुर्गों के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है। जिला प्रशासन का कहना था कि, योजना को लेकर काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
CM Tirth Darshan Yojana: वहीं इस योजना के लिए अभी भी कई लोग कतार में है। जिला प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के साथ उनकी देखभाल के लिए 20 अनुरक्षकों को भी रवाना किया गया है। 3 दिन की यात्रा के बाद यह सभी श्रद्धालु 3 तारीख को वापस लौटेंगे।

Facebook



