Raigarh Latest News: रायगढ़ में केलो बांध से गायब हुआ सब इंजीनियर का बेटा.. दोस्तों के साथ कार में निकला था घूमने, जताई गई ये आशंका..

लापता युवक का नाम सुशांत प्रधान है। वह लोकनिर्माण विभाग में पदस्थ सब इंजीनियर ध्रुव प्रधान के बेटे है। फ़िलहाल कोतवाली पुलिस ने सुशांत की तलाश शुरू कर दी है।

  •  
  • Publish Date - August 18, 2025 / 03:16 PM IST,
    Updated On - August 18, 2025 / 03:16 PM IST

Raigarh Latest News || Image- ibc24 NEWS FILE

HIGHLIGHTS
  • केलों बांध में युवक के डूबने की आशंका
  • सब इंजीनियर के बेटे सुशांत प्रधान की तलाश जारी
  • चेहरा धोते वक्त युवक डेम में हुआ लापता

Raigarh Latest News: रायगढ़: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां के केलों बाँध में एक युवक के डूबने की आशंका जताई जा रही है। वह देर शाम अपने दोस्तों के साथ कार में बांध की तरफ घूमने निकला हुआ था। इसी दौरान वह डेम के नीचे चेहरा धोने उतरा था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा

READ MORE: Chhattisgarh Latest Crime News: छग के इस जिले में बेटे की दरिंदगी.. पिता और बुआ की सब्बल मारकर की हत्या, सामने आई चौंकाने वाली वजह

Raigarh Latest News: लापता युवक का नाम सुशांत प्रधान है। वह लोकनिर्माण विभाग में पदस्थ सब इंजीनियर ध्रुव प्रधान के बेटे है। फ़िलहाल कोतवाली पुलिस ने सुशांत की तलाश शुरू कर दी है।