Nyay Yatra In Raigarh: छत्तीसगढ़ में एंट्री लेते ही राहुल गांधी का PM पर बड़ा प्रहार.. कहा OBC नहीं इस जाति से है प्रधानमंत्री मोदी

  •  
  • Publish Date - February 8, 2024 / 02:08 PM IST,
    Updated On - February 8, 2024 / 02:26 PM IST

Nyay Yatra In Raigarh

रायगढ़: सांसद राहुल गांधी की अगुवाई वाली कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक रायगढ़ बॉर्डर के रास्ते ओडिसा से छत्तीसगढ़ में दाखिल हो चुकी हैं। यहाँ दोनों ही प्रदेशों के प्रमुखों ने झंडा आदान-प्रदान किया और इसके साथ ही दीपक बैज ने फूलमाला से राहुल गाँधी का प्रदेश की धरती पर स्वागत किया।

रायगढ़ के रेंगलपाली में राहुल गांधी ने आमसभा को सम्बोधित करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने प्रधानमंत्री की जाति और सरकार की नीति पर भी गंभीर सवाल खड़े किये। इस दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल, सचिन पायलट, सीडी महंत, जय सिंह अग्रवाल उमेश पटेल ताम्र ध्वज साहू और शिव डहरिया समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ, कनिष्ठ नेता मौजूद रहे।

CG Budget Session 2024: बजट सत्र से बाहर रहने की इजाजत मांग रहे हैं देवेंद्र यादव.. BJP बोली ‘बीमार हैं तो सदन चिंता करेगा, आप ‘न्याय यात्रा में शामिल हो रहे’..

राहुल गांधी ने कहा पिछले बार कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4000 किमी पहुंचे थे, पिछली बार खूबसूरत नारा निकला, नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान। वो हिंसा का बाजार चलते हैं, हम अहिंसा की दुकानें चलाते हैं। लोगों ने तब कहा था आपको दूसरी यात्रा करनी चाहिए। मणिपुर से महाराष्ट्र तक हमने दूसरी यात्रा शुरू की। हमने इस बार न्याय शब्द जोड़ा क्योंकि पहली यात्रा में हमें लगा कि लोगों के साथ, महिलाओं के साथ और किसानों के साथ अन्याय हो रहा है। अन्याय और नफरत के बीच लिंक है।

राहुल गाँधी ने आगे कहा बीजेपी का टू प्वाइंट प्रोग्राम है, अन्याय बढ़ाओ हिंसा और नफरत फैलाओ। इसीलिए यात्रा में हमने न्याय शब्द जोड़ा आज युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा। मंहगाई बढ़ रही। निजीकरण हो रहा। ये आर्थिक अन्याय है दूसरा सामाजिक अन्याय। लोग कहते हैं आप हर भाषण में पिछड़ों दलितों आदिवासियों को हक मिलने की बात कहते हो, क्या इससे देश नहीं बंट रहा? 73 प्रतिशत आबादी को आप कुछ नहीं दे रहे तो आप कैसे आगे बढ़ सकते हो?200 कारपोरेट में से टॉप मैनेजमेंट में न तो एक ओबीसी, न एक दलित, न एक आदिवासी है। दिल्ली में 90 अफसर में 3 ओबीसी एक आदिवासी है। अडानी की कंपनी में कौन सा जनरल कास्ट का गरीब आदमी घुस सकता है। बताइए कौन गरीब आदिवासी, कौन दलित वहां है?

CG Budget Session Live: भाजपा विधायकों ने विजय शर्मा को जमकर घेरा.. कहा, ‘आप जिसे बचा रहे हो वो किसी के नहीं हैं’..

बताई पीएम मोदी की जाति

राहुल गांधी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा। जिस दिन मैंने जातिगत जनगणना की बात कही उस दिन से मोदी ने कह रहे है कि देश में सिर्फ दो जाति हैं गरीब और अमीर। मैंने कहा फिर आप ओबीसी कैसे बन गए। ये सच हैं मोदी जी ओबीसी पैदा नहीं हुए हैं। मोदी जी की जाति 2000 में सरकार ने ओबीसी घोषित की। पीएम ओबीसी के नहीं थे साल 2000 में घांची थे, बीजेपी ने ओबीसी कहा। वास्तव में मोदी जनरल हैं। मोदी जी आप ओबीसी नहीं हैं आप जनरल हैं। आपको साल 2000 में जनरल बनाया। इसीलिए जातिगत जनगणना चाहते हैं। देश की 73 प्रतिशत वर्ग को कुछ नही मिल रहा किसानों महिलाओं और मजदूरों को न्याय नहीं मिल रहा। लोग बेरोजगार क्यों हैं क्योंकि अदानी को सब कुछ सौंपा जा रहा है। मोदी जी 24 घंटे पूरा धन अदानी को दे रहे। ये भारत जोड़ो यात्रा का लक्ष्य है। अन्याय के खिलाफ ये यात्रा है। हम आपकी मुश्किल सुनने आए हैं।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे