Raigarh News: कॉलेज में चल रही थी फ्रेशर पार्टी की तैयारी… तभी पहुंची पुलिस की टीम और मच गया हंगामा, फिर जो हुआ उसने सबको चौंका दिया
Raigarh News: कॉलेज में चल रही थी फ्रेशर पार्टी की तैयारी… तभी पहुंची पुलिस की टीम और मच गया हंगामा, फिर जो हुआ उसने सबको चौंका दिया
Raigarh News/Image Source: IBC24
- डिग्री कॉलेज की फ्रेशर पार्टी बिना अनुमति के,
- प्रशासन ने कार्यक्रम रद्द कराया फ्रेशर पार्टी,
- अब अनुमति के बाद ही होगा कार्यक्रम,
रायगढ़ : छात्र ऑडिटोरियम में फ्रेशर पार्टी की तैयारी कर रहे थे लेकिन उन्होंने पुलिस और प्रशासन से आयोजन की विधिवत अनुमति नहीं ली थी। जानकारी मिलने के बाद एसडीएम ने कार्यक्रम को रद्द करवा दिया। मामले को लेकर काफी देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही। अंततः प्रशासन की समझाइश के बाद अगली तिथि पर विधिवत अनुमति लेकर आयोजन की सहमति बनी।
Read More : चाय की चुस्की परिवार को पड़ी महंगी! पीते ही शुरू हो गई उल्टियाँ, 4 की हालत नाज़ुक, वजह जानकर रह जाएंगे दंग
मामला डिग्री कॉलेज का है। दरअसल डिग्री कॉलेज के छात्रों ने नए और पुराने छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया था। इसके लिए नगर निगम के ऑडिटोरियम में आयोजन की अनुमति निगम से ली गई थी लेकिन पुलिस और प्रशासन से इसकी अनुमति नहीं ली गई थी। आज सुबह 12:00 बजे कार्यक्रम होना था जिसके लिए सुबह 10:00 बजे से ही छात्र ऑडिटोरियम में जुटने लगे थे। जैसे ही जिला प्रशासन को आयोजन की जानकारी मिली एसडीएम ने कार्यक्रम को रद्द करने के निर्देश दिए। इस बात को लेकर छात्र-छात्राएं हंगामा करने लगे।
Read More : राजिम में 160 मुर्गियों को तेंदुए ने मार डाला.. पोल्ट्री फार्म में किया हमला, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
आखिरकार प्रशासन की समझाइश के बाद यह सहमति बनी कि आयोजन की विधिवत अनुमति लेकर अगली तिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसके बाद छात्र शांत हुए। हालांकि छात्रों का कहना है कि कार्यक्रम को लेकर राजनीतिक दबाव बनाया जा रहा है। उनका आरोप है कि चूंकि कार्यक्रम का आयोजन एनएसयूआई के कार्यकर्ता कर रहे थे इसलिए जानबूझकर इसे राजनीतिक रंग दिया जा रहा है और कार्यक्रम को रद्द करवाया गया। वहीं अधिकारियों का कहना है कि बिना अनुमति आयोजन किया जा रहा था इसलिए उसे रोका गया। अब आयोजन को लेकर अगली तिथि पर सहमति बन गई है।

Facebook



