Reported By: Avinash Pathak
,Raigarh News/Image Source: IBC24
रायगढ़: Raigarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पुलिस ने शहर में घूम-घूम कर बाइक चोरी करने वाले चोर गिरोह के 18 सदस्यों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के पास से चोरी की 52 मोटरसाइकिल जप्त की गई हैं। गिरोह के सरगना राजा खान को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आरोपी रायगढ़ पुसौर जूट मिल सहित शक्ति और सारंगढ़ जिले में भी चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। साइबर सेल और रायगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है। खास बात यह है कि जब्त मोटरसाइकिलों में से 21 मोटरसाइकिलों की चोरी की रायगढ़ जिले के थानों में एफआईआर दर्ज है। दरअसल रायगढ़ जिले में पिछले तीन महीनों से लगातार बाइक चोरी की शिकायतें आ रही थीं। इस पर पुलिस की टीम सक्रिय मोड में थी।
Raigarh News: पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पेशेवर अपराधी राजा खान बिना नंबर की बाइक में घूम रहा है और बाइक खपाने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार कर उससे सख्ती से पूछताछ की तो गिरोह के अन्य 17 सदस्यों का भी पता चला।