Raigarh News: छत्तीसगढ़ में बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 18 आरोपियों के कब्जे से 52 चोरी की गाड़ियां बरामद, मास्टरमाइंड राजा खान पकड़ा गया

Raigarh News: छत्तीसगढ़ में बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 18 आरोपियों के कब्जे से 52 चोरी की गाड़ियां बरामद, मास्टरमाइंड राजा खान पकड़ा गया

  • Reported By: Avinash Pathak

    ,
  •  
  • Publish Date - September 23, 2025 / 02:14 PM IST,
    Updated On - September 23, 2025 / 02:16 PM IST

Raigarh News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • रायगढ़ में बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़,
  • 18 आरोपी गिरफ्तार, 52 मोटरसाइकिलें बरामद,
  • मास्टरमाइंड राजा खान पकड़ा गया,

रायगढ़: Raigarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पुलिस ने शहर में घूम-घूम कर बाइक चोरी करने वाले चोर गिरोह के 18 सदस्यों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के पास से चोरी की 52 मोटरसाइकिल जप्त की गई हैं। गिरोह के सरगना राजा खान को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

आरोपी रायगढ़ पुसौर जूट मिल सहित शक्ति और सारंगढ़ जिले में भी चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। साइबर सेल और रायगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है। खास बात यह है कि जब्त मोटरसाइकिलों में से 21 मोटरसाइकिलों की चोरी की रायगढ़ जिले के थानों में एफआईआर दर्ज है। दरअसल रायगढ़ जिले में पिछले तीन महीनों से लगातार बाइक चोरी की शिकायतें आ रही थीं। इस पर पुलिस की टीम सक्रिय मोड में थी।

Raigarh News: पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पेशेवर अपराधी राजा खान बिना नंबर की बाइक में घूम रहा है और बाइक खपाने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार कर उससे सख्ती से पूछताछ की तो गिरोह के अन्य 17 सदस्यों का भी पता चला।

यह भी पढ़ें

 

"रायगढ़ बाइक चोरी गिरोह" में कितने लोग गिरफ्तार हुए हैं?

रायगढ़ पुलिस ने बाइक चोरी गिरोह के 18 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

"राजा खान गिरोह" का मुख्य आरोपी कौन है?

गिरोह का सरगना राजा खान है, जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर पकड़ा।

"रायगढ़ बाइक चोरी" में कितनी मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं?

पुलिस ने 52 चोरी की बाइक बरामद की हैं, जिनमें से 21 की एफआईआर रायगढ़ के थानों में दर्ज है।

"बाइक चोरी की घटनाओं" को गिरोह कहाँ-कहाँ अंजाम देता था?

गिरोह रायगढ़ पुसौर, शक्ति और सारंगढ़ जिलों में सक्रिय था।

"रायगढ़ बाइक चोरी मामले" में किसने कार्रवाई की?

यह कार्रवाई रायगढ़ पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने की है।