IND Vs SA ODI Match Raipur: आप नहीं देख पाएंगे रायपुर में होने वाला IND Vs SA का मैच! चरम पर पहुंची टिकटों की कालाबाजारी, ‘ऊपर से दबाव’ में मिनटों में छूट रहे दलाल

आप नहीं देख पाएंगे रायपुर में होने वाला IND Vs SA का मैच! You will not be able to watch the IND vs SA match in Raipur

  •  
  • Publish Date - December 1, 2025 / 11:09 PM IST,
    Updated On - December 2, 2025 / 12:10 AM IST
HIGHLIGHTS
  • 2500 की टिकट 7000 तक, रायपुर मैच में टिकटों की खुलेआम कालाबाज़ारी।
  • आम दर्शक टिकट से वंचित, दलालों और रसूखदारों पर टिकट कब्ज़े के आरोप।
  • प्रशासन पर सवाल, पकड़े गए दलाल “ऊपर से दबाव” में छूटने की चर्चा।

रायपुर। Ind Vs Sa ODI Match Raipur: लंबे समय बाद राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय मैच का आयोजन हो रहा है, लेकिन आम दर्शकों के लिए यह खुशी निराशा में बदलती दिख रही है। अधिकारियों और रसूखदारों की शह में यहां टिकटों की कालाबाजारी का खेल चल रहा है। दलाल बिना किसी डर के धड़ल्ले से 2500 की टिकट 7 हज़ार तक में बेच रहे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि पुलिस जिन टिकट ब्लैक करने वालों को पकड़ रही हैं, वो ऊपर से प्रेशर बनवाकर छूट जा रहे हैं।

प्रशासन ने ओपन मार्केट में टिकट जारी करने और उसकी दरें तय करने की औपचारिकता तो पूरी कर ली, लेकिन जमीनी स्तर पर व्यवस्था फेल साबित हुई है। टिकट की भारी मांग के बावजूद आम दर्शकों के हाथ टिकट नहीं लग पा रही है, जबकि बाजार में दलालों के पास टिकटों की भरमार दिखाई दे रही है। कार्रवाई के नाम पर महज औपचारिकता ही पूरी की जा रही है।

उठ रहे कई सवाल

 Ind Vs Sa ODI Match Raipur: इसके बाद अब कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। क्या अरसों बाद रायपुर की झोली में ये जो मैच मिला है, इसे देखने का अधिकार सिर्फ चंद रसूखदारों को है। क्या यह मैच देखने का अधिकार ज्यादा दामों पर टिकट्स खरीदने वालों को है? अगर ऐसा हैं तो प्रशासन के आंखों पर कौन सी पट्टी बंधी है, जो इनपर कोई भी एक्शन नहीं लिया जा रहा है? आखिर ओपन मार्केट में टिकट रिलीज़ करने का उनके रेट्स तय करने का ढोंग क्यों किया जा रहा है?

रायपुर पहुंचे खिलाड़ी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वनडे मैच खेला जाएगा। दोनों टीमें सोमवार शाम 4:30 बजे एक ही चार्टर्ड फ्लाइट से रांची से रायपुर पहुंचीं। इस दौरान खिलाड़ियों ने हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन किया। भारत ने रांची में ODI जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और दूसरे स्टार खिलाड़ी कल स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगे

इन्हें भी पढ़ें: