Nyay Yatra in Chhattisgarh: रायगढ़ के इस दिग्गज कांग्रेस नेता को कारण बताओ नोटिस जारी.. राहुल गांधी की न्याय यात्रा में की थी ये हरकत

Nyay Yatra in Chhattisgarh: रायगढ़ के इस दिग्गज कांग्रेस नेता को कारण बताओ नोटिस जारी.. राहुल गांधी की न्याय यात्रा में की थी ये हरकत

show cause notice to prakash nayak

Modified Date: February 13, 2024 / 07:12 am IST
Published Date: February 13, 2024 7:12 am IST

रायगढ़: राहुल गांधी की न्याय यात्रा इन दिनों छत्तीसगढ़ में हैं। वे जहाँ मणिपुर से मुंबई की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में निकले हैं तो वही फिलहाल उनकी यह यात्रा छत्तीसगढ़ में रायगढ़ से रामानुजगंज-बलरामपुर मार्ग पर हैं। वे जगह-जगह पर आम सभाएं कर रहे हैं, लोगों से मिल रहे हैं और कार्यकर्ताओं में जान फूंक रहे हैं। जाहिर हैं राहुल गांधी जैसे शीर्ष नेता को अपने बीच पाकर हर कोई उनसे मिलने को उत्सुक हैं। इसी लालसा में उत्साहित कार्यकर्ता अपनी हदों को भी पार कर रहे हैं और उनके सुरक्षाकर्मियों से भी उलझ रहे हैं।

High cholesterol reducing home remedies: हाई कोलेस्ट्रॉल है हार्ट अटैक की बड़ी वजह.. क्या आप भी जूझ रहे इस समस्या से?.. यह पढ़े इससे बचाव के तरीके

ताजा मामला रायगढ़ के रेंगलपाली का हैं जहां रायगढ़ के पूर्व कांग्रेस विधायक और दिग्गज नेता प्रकाश नायक को सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों और जवानों से हुज्जतबाजी महंगी पड़ गई। उनकी इस हरकत से नाराज प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया हैं। नोटिस पर उनसे तीन दिन के भीतर जवाब माँगा गया हैं। पूर्व विधायक जैसे बड़े नेता को जारी नोटिस के बाद जिला संगठन में हड़कंप मचा हुआ हैं। यहाँ पूरी घटना खुद राहुल गांधी, सचिन पायलट और भूपेश बघेल जैसे बड़े नेताओं के बीच घटित हुई लिहाजा इस पर फ़ौरन संज्ञान लिया गया।

 ⁠

आज शिवपुर से शुरू होगी न्याय यात्रा

सोमवार यानी कल राहुल गांधी कोरबा जिले के मोरगा से यात्रा करते हुए सूरजपुर के तारा पहुंचे। यहां सोमवार को शिवनगर में रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार सुबह आठ बजे यानि आज वह सरगुजा जिले के उदयपुर पहुंचेंगे। 14 फरवरी को बलरामपुर में उनकी यात्रा का आखिरी दौर होगा। सूरजपुर के शिवनगर में बनाए कैंप में सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। बिना पास के किसी को भी टेंट के आसपास प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।

Aaj Ka Rashifal: आज इन चार राशियों पर बरसेगी श्री हनुमान जी की अपार कृपा.. पुरानी बीमारी से मिलेगा छुटकारा, कारोबार में आएगी बरकत

कैंप के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़

14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई भारत जोड़ो न्याय यात्रा के माध्यम से राहुल गांधी भुखमरी, महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की बदहाली, सांप्रदायिक विद्वेष के मुद्दों को उठाकर लोगों के बीच जा रहे हैं और आम लोगों को कांग्रेस पार्टी से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश और टीएस सिंहदेव मौजूद रहे। वहीं कैंप के बाहर भारी संख्या में सरगुजा संभाग के कांग्रेसी कार्यकर्ता खड़े रहे।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown