यात्रीगण कृपया ध्यान दे! रेलवे ने रद्द की टाटा-इतवारी ट्रेन, जानें कब से फिर होगी शुरू

Train Canceled: यात्रीगण कृपया ध्यान दे! Railways canceled Tata-Itwari train, know when it will start again

यात्रीगण कृपया ध्यान दे! रेलवे ने रद्द की टाटा-इतवारी ट्रेन, जानें कब से फिर होगी शुरू

Railways canceled Tata-Itwari train

Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: August 17, 2022 9:43 am IST

बिलासपुर। List of Trains Canceled August:  ट्रेन से आज सफर करने वाले लाखों यात्रियों के लिए काम की खबर है। आज यानी 17 अगस्त 2022 को रेलवे ने 18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द कर दी है। रेलवे ने 17 से 19 अगस्त तक ये ट्रेनें रद्द की है। रेल यात्रियों की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन ट्रेनों के कैंसिल होने का सिलसिला लगातार जारी है।

गोंदिया में दो ट्रेनों के बीच हुई टक्कर, पटरी से उतरे तीन डब्बे, 50 से अधिक लोग हुए घायल 

Train Canceled: दरअसल, दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्क्रधरपुर रेल डिवीजन के सगरा स्टेशन में होने वाले कार्य को देखते हुए टाटा -इतवारी-टाटा एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है।

 ⁠

मीका सिंह के बाद अब ये एक्ट्रेस रचाने वाली हैं स्वयंवर, इन बड़े सितारों को करना चाहती हैं शामिल

Train Canceled: अधिसुचना के मुताबित चक्क्रधरपुर रेल डिवीजन के सगरा स्टेशन मे तीसरी लाईन को जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इस कारण गाड़ी संख्या 18109 टाटा -इतवारी एक्सप्रेस 17 से 19 अगस्त तक टाटा रद्द रहेगी। वही गाडी संख्या 18110 इतवारी टाटा एक्सप्रेस 17 से 19 अगस्त तक इतवारी से रद्द रहेगी।

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में