रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आज मौसम में जबरदस्त बदलाव हुआ है। आज कई हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश शुरू हो गई है। वहीं कही-कही ओलावृष्टि भी हो रही है। उत्तरी छत्तीसगढ़ के कुछ ज़िलों में बारिश के आसार है। मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों तक अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री सिंधिया को हराने वाले भाजपा सांसद की चिट्ठी को लेकर भाजपा में घमासान, कांग्रेस नेताओं ने भी ली चुटकी
23 जनवरी की शाम और रात में सरगुजा संभाग और उससे लगे बिलासपुर संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने यहां गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन और ओपन बुक सिस्टम पर परीक्षा कराने की मांग, NSUI के कार्यकर्ताओं ने किया जल सत्याग्रह
इधर राजधानी रायपुर समेत अन्य जिलों में सुबह 7 बजे से झमाझम बारिश हुई। वहीं अचानक छाए काले बादलों की वजह से तापमान में बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार 4 संभागों के कुछ जिलों में ओलावृष्टि की संभावना है।
यह भी पढ़ें: टीबी, कैंसर, अस्थमा से पीड़ित पुलिसकर्मियों को नहीं भेजा जाएगा भीड़भाड़ वाले इलाकों में, आदेश जारी