Reported By: Tehseen Zaidi
,raipur chakubaji live video/Image Credit: IBC24 File Photo
raipur chakubaji live video: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार देर रात गैंगवार हुआ है। इस गैंगवार में एक युवक की मौत हो गई है और एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल युवक को इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है (chakubaji in raipur)। वहीं इस वारदात के बाद से ही गैंगवार को अंजाम देने वाले सभी आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
वहीं, अब रायपुर में हुए गैंगवार का CCTV फुटेज सामने आ गया है (raipur chakubaji live video)। इस फुटेज में आरोपी दोनों युवकों को दौड़ा दौड़ाकर चाकू मारते नजर आ रहे हैं। इस गैंगवार में आदित्य कुर्रे नामक युवक की मौत हो गई है और अभय सारथी नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल अभय का इलाज जारी है। इस वारदात के बाद स्थानीय रहवासियों में दहशत का माहौल है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि, आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के पहले पूरे इलाके की लाइट बंद कर दी थी और उसके बाद पूरी प्लानिंग के तहत गैंगवार को अंजाम दिया (raipur chakubaji news)। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। तेलीबांधा पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
राजधानी में फिर गैंगवार, दौड़ा-दौड़ाकर युवक को मारा चाकू, देखिए EXCLUSIVE वीडियो #Raipur #Chhattisgarh #GangWar@CG_Police @RaipurPoliceCG https://t.co/4zucommOq8
— IBC24 News (@IBC24News) January 12, 2026
इन्हे भी पढ़ें:-