राजधानी के नवनियुक्त कलेक्टर ने बुलाई पुलिस अधिकारियों की बैठक, कानून व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर होगी चर्चा

Collector Meeting With Police Officers: राजधानी के नवनियुक्त कलेक्टर गौरव सिंह ने रायपुर जिले के सभी पुलिस अधिकारीयों की बैठक बुलाई है।

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - January 9, 2024 / 03:51 PM IST,
    Updated On - January 9, 2024 / 03:51 PM IST

Collector Meeting With Police Officers

रायपुर : Collector Meeting With Police Officers: कुछ दिनों पहले ही प्रदेश के कई जिलों के कलेक्टर बदले गए थे। प्रदेश के कई जिलों के साथ साथ राजधानी रायपुर के कलेक्टर भी बदले गए थे। गौरव सिंह को रायपुर का नया कलेक्टर बनाया गया था। वहीं अब रायपुर के नवनियुक्त कलेक्टर गौरव सिंह एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। राजधानी के नवनियुक्त कलेक्टर गौरव सिंह ने रायपुर जिले के सभी पुलिस अधिकारीयों की बैठक बुलाई है।

यह भी पढ़ें : ‘मैं ईश्वर-अल्लाह की कसम खाकर कहती हूं कि जब तक मैं रहूंगी तब तक कभी…., CM ममता बनर्जी का राममंदिर पर बड़ा बयान

बैठक में इन कार्यों की होगी समीक्षा

Collector Meeting With Police Officers: मिली जानकारी के अनुसार, कलेक्टर द्वारा बुलाई गई बैठक आज शाम 4 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सोसायटी मीटिंग हॉल में होगी। इस बैठक में एसएसपी, एएसपी, सीएसपी समेत सभी थानों के थाना प्रभारी को मौजूद रहने के दिए गए निर्देश दिए हैं। बैठक में कलेक्टर जिले में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने समेत शहर में असामाजिक तत्वों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा करेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp