Raipur Crime News : पुलिस ने कार से बरामद किए 68 लाख रुपए, तीन व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

Raipur Crime News : गंज पुलिस ने तेलघानी नाका चौक के पास चेकिंग अभियान के दौरान कार में अलग-अलग बैग में रखे 68 लाख 44 हजार रुपए बरामद किए।

  •  
  • Publish Date - September 4, 2023 / 11:12 PM IST,
    Updated On - September 4, 2023 / 11:12 PM IST

Raipur Crime News

तहसीन जैदी की रिपोर्ट

रायपुर : अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने सहित आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए राजधानी रायपुर में पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत संदिग्ध वाहनों और लोगों की जांच की जा रही है। आज चेकिंग अभियान पुलिस उस समय हैरान रह गई जब उन्होंने एक कार की चेकिंग की।

यह भी पढ़ें : AICC Central Election Committee: केंद्रीय टीम में शामिल होने पर डिप्टी CM सिंहदेव ने जताया आलाकमान का आभार.. लिखी ये बातें

गंज पुलिस ने तेलघानी नाका चौक के पास चेकिंग अभियान के दौरान कार में अलग-अलग बैग में रखे 68 लाख 44 हजार रुपए बरामद किए। पुलिस ने इस दौरान कार सवार 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए तीनों व्यक्तियों की पहचान मनोज मंत्री, रितेश नागदिया और अनुप माखीजा के रूप में हुई है। दो लोग रायपुर और एक राजनांदगांव का रहने वाला है। पुलिस ने जब तीनों व्यक्तियों से पैसों के बारे में पूछताछ की तो वो गोल मटोल जवाब देकर पुलिस को गुमराह करने लगे। इसके बाद पुलिस ने इस घटना की जानकारी आयकर विभाग को दे दी है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें