Satna Road Accident News / Image Source: IBC24 File Photo
रायपुरः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत रायपुर जिला पंचायत में आज अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों के लिए चुनाव हो रहे हैं। नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कांग्रेस की ओर से वतन चंद्राकर ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। वहीं भाजपा की ओर से नवीन अग्रवाल प्रत्याशी होंगे। वहीं कांग्रेस से उपाध्यक्ष पद के लिए यशवंत धनेंद्र साहू प्रत्याशी है, जबकि भाजपा ने अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।
बता दें कि रायपुर जिला पंचायत सदस्य के रूप में भाजपा और कांग्रेस समेत विपक्ष से आठ-आठ सदस्य हैं। अध्यक्ष का चुनाव 5 और फिर 12 मार्च को टालकर 20 मार्च को रखा गया था।