Raipur News: कल से माना एयरपोर्ट जाने के लिए वन-वे होगी VIP रोड की बीच वाली सड़क, नियम तोड़ने पर लगेगा भारी भरकम जुर्माना

Raipur News: पिछले 20 महीनों में माना और तेलीबांधा थाने में दर्ज मामलों के अनुसार व्हीआईपी रोड पर 55 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 16 लोगों की मौत और 59 घायल हुए। तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग की जल्दबाजी इन हादसों का मुख्य कारण रही है।

Raipur News: कल से माना एयरपोर्ट जाने के लिए वन-वे होगी VIP रोड की बीच वाली सड़क, नियम तोड़ने पर लगेगा भारी भरकम जुर्माना

Raipur traffic News

Modified Date: September 21, 2025 / 08:12 pm IST
Published Date: September 21, 2025 8:12 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नियम उल्लंघन पर जुर्माना
  • प्रशासन ने की नागरिकों से अपील
  • यह व्यवस्था सोमवार, 22 सितंबर से होगी लागू

रायपुर: Raipur traffic News, शहर में बढ़ते सड़क हादसों और जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला सड़क सुरक्षा समिति ने बड़ा फैसला लिया है। अब व्हीआईपी रोड का मध्य मार्ग केवल माना विमानतल जाने वाले वाहनों के लिए वन-वे घोषित किया गया है। जबकि एयरपोर्ट से लौटने या अन्य गंतव्यों पर जाने वाले वाहनों को सर्विस रोड का उपयोग करना होगा। यह व्यवस्था सोमवार, 22 सितंबर से लागू होगी।

पिछले 20 महीनों में माना और तेलीबांधा थाने में दर्ज मामलों के अनुसार व्हीआईपी रोड पर 55 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 16 लोगों की मौत और 59 घायल हुए। तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग की जल्दबाजी इन हादसों का मुख्य कारण रही है।

नियम उल्लंघन पर जुर्माना

Raipur traffic News, 10 सितंबर को कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में तय किया गया कि मध्य मार्ग को केवल माना विमानतल जाने वालों के लिए आरक्षित किया जाए। इसके बाद नगर निगम, परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने मार्ग का निरीक्षण कर व्यवस्था को अंतिम रूप दिया। जो वाहन चालक वन-वे आदेश की अवहेलना कर मध्य मार्ग से शहर की ओर लौटेंगे, उनके खिलाफ मोटरयान अधिनियम की धारा 179 व 184 के तहत कार्रवाई की जाएगी। ऐसे मामलों में ₹2500 तक का जुर्माना भरना होगा।

 ⁠

नियम पालन सुनिश्चित करने के लिए माना एयरपोर्ट तिराहा, पीटीएस चौक, ग्राम टेमरी और ग्राम फुंडहर चौक समेत कई स्थानों पर रॉन्ग-वे डिटेक्शन कैमरे लगाए गए हैं। नियम तोड़ने वालों पर कैमरे की मदद से ई-चालान जारी होगा।

प्रशासन ने की नागरिकों से अपील

प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे माना एयरपोर्ट जाने के लिए ही मध्य मार्ग का उपयोग करें और शहर लौटते समय सर्विस रोड से सफर करें। अवहेलना करने पर न सिर्फ पुलिस कार्रवाई होगी बल्कि नागरिकों को असुविधा का भी सामना करना पड़ सकता है। वहीं नई व्यवस्था लागू होने से उम्मीद है कि व्हीआईपी रोड पर हादसों में कमी आएगी और यातायात सुचारू रहेगा।

read more: हरियाणा: मुख्यमंत्री सैनी ने राज्य की सड़क अवसंरचना को मजबूत करने के लिए नयी पहल शुरू की

read more:  OG Film Trailer Update: ‘OG’ ट्रेलर लॉन्च में आया ट्विस्ट! अचानक बदली रिलीज़ टाइमिंग, इंटरनेट पर फूटा गुस्सा…


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com