Raipur News: रायपुर कोर्ट में महिलाओं के बीच जमकर चले लात घूंसे, बाल खींचे और कपड़े तक फाड़े..वीडियो वायरल

Raipur News: महिलाओं ने पिछले दिनों आपसी विवाद के चलते एक दूसरे के साथ मारपीट की थी। घटना की तेलीबांधा थाने में शिकायत दर्ज हुई है। उसी मारपीट के मामले में महिलाएं पेशी में आई थीं।

  • Reported By: Sandeep Shukla

    ,
  •  
  • Publish Date - December 27, 2025 / 11:28 PM IST,
    Updated On - December 27, 2025 / 11:28 PM IST

Raipur News

HIGHLIGHTS
  • महिलाओं के दो गुटों के बीच शनिवार को जमकर मारपीट
  • आपसी विवाद के चलते एक दूसरे के साथ मारपीट की
  • बाल खींचने के साथ मारपीट करते हुए कपड़े तक फाड़ दिए

रायपुर: Raipur News, कोर्ट पेशी में आई महिलाओं के दो गुटों के बीच शनिवार को जमकर मारपीट हुई। दोनों गुट की महिलाओं ने एक दूसरे के बाल खींचने के साथ मारपीट करते हुए कपड़े तक फाड़ दिए। दोनों गुटों के बीच मारपीट इतनी भयावह थी कि कोई भी महिलाओं के झगड़े को शांत कराने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। मौके पर उपस्थित महिला वकील तथा अन्य महिलाओं ने झगड़ा शांत कराया।

आपसी विवाद के चलते एक दूसरे के साथ मारपीट की

मारपीट की किसी भी पक्ष ने थाने में अब तक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। घटना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की है। मौके पर उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिन महिलाओं के बीच मारपीट की घटना हुई है, वे तेलीबांधा थाना क्षेत्र के देवार पारा की रहने वाली हैं। महिलाओं ने पिछले दिनों आपसी विवाद के चलते एक दूसरे के साथ मारपीट की थी। घटना की तेलीबांधा थाने में शिकायत दर्ज हुई है। उसी मारपीट के मामले में महिलाएं पेशी में आई थीं।

Raipur News, पेशी में आने के दौरान नोटरी कक्ष के सामने महिलाएं किसी बात को लेकर एक दूसरे के साथ बहस करने लगीं। बहस के दौरान दोनों पक्ष की महिलाएं एक दूसरे के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगीं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और कोर्ट की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में किया। घटना का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है।

इन्हे भी पढ़ें: