Raipur plane accident

रायपुर विमान हादसा: DGCA के अधिकारियों की मौजूदगी में होगा पोस्टमार्टम, IG ओपी पाल ने IBC24 से की खास बातचीत

रायपुर रेंज आईजी ओपी पाल ने बताया कि सुबह से ही दोनों सीनियर पायलट के पार्थिव शरीर पीएम के मेकाहारा मर्चुरी भेजे जा चुके हैं

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : May 13, 2022/9:07 am IST

रायपुर। Raipur plane accident update  : राजधानी रायपुर के विवेकानंद हवाई अड्डे पर बीती रात हुए दर्दनाक हेलकॉप्टर क्रैश मामले के बाद पुलिस और जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड़ में आ गया है। IBC24 से खास बातचीत करते हुए रायपुर रेंज आईजी ओपी पाल ने बताया कि सुबह से ही दोनों सीनियर पायलट के पार्थिव शरीर पीएम के मेकाहारा मर्चुरी भेजे जा चुके हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें: नाइट फ्लाइंग ट्रेनिंग के दौरान हुआ हादसा, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कब्जे में लिया हेलीकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स

Raipur plane accident update  : लेकिन एयरक्राफ्ट क्रेश का मामला है जिसके चलते DGCA के अधिकारियों की मौजूदगी में पीएम कराने का नियम है जिसके चलते अधिकारियों के रायपुर पहुंचने के बाद ही पीएम की प्रक्रिया शुरू होगी। साथ ही कैप्टन AP श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर दिल्ली रवाना किया जाएगा और कैप्टन गोपाल पांडा का पार्थिव शरीर संबलपुर ले जाने की भी व्यवस्था की है यदि परिवार यहां अंतिम संस्कार करना चाहता है उसकी भी व्यवस्था कर दी गयी है।

यह भी पढ़ें: जब छत्तीसगढ़ का ‘मैना’ हेलीकॉप्टर हुआ था क्रैश, चार लोगों की हो गई थी मौत

नाइट फ्लाइंग ट्रेनिंग के दौरान हुआ हादसा
Raipur plane accident update   : Captain Panda went for flying मिली जानकारी के अनुसार कैश होने वाला हेलीकॉप्टर अगस्ता 109 था और यह 2006 का मॉडल था। बताया जा रहा है कि हिमालयन पुत्र एविएशन कंपनी के पायलट ट्रेनिंग देने के लिए आए थे और देर रात नाइट फ्लाइंग ट्रेनिंग की जा रही थी। बताया गया कि कैप्टन जयसवाल फ्लाइंग करके लौट चुके थे और इसके बाद कैप्टन पंडा फ्लाइंग पर गए थे और इसी दौरान रनवे पर ये हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें:  कैप्टन पंकज जायसवाल के बाद फ्लाइंग के लिए गए थे कैप्टन पांडा, टेकऑफ करते ही धड़ाम से गिरा हैलीकॉप्टर