बदले गए रायपुर के 5 थानों के प्रभारी, कई एसआई को भी किया गया इधर से उधर, देखें सूची

बदले गए रायपुर के 5 थानों के प्रभारी, कई एसआई को भी किया गया इधर से उधरः Raipur SSP issued transfer order of in-charge of 5 police stations

  • Updated On - March 27, 2023 / 06:21 PM IST

रायपुरः Raipur SSP issued transfer order of in-charge of 5 police stations छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पुलिस महकमें सोमवार को एक बड़ा फेरबदल हुआ है। यहां के कई थानों के प्रभारियों को बदल दिया गया है। इस संबंध में SSP प्रशांत अग्रवाल ने आदेश जारी करक दिया है।

Read More : सुषमा स्वराज की बेटी की सक्रिय राजनीति में एंट्री, भाजपा ने सौपी बड़ी जिम्मेदारी, जानें कौन है बांसुरी स्वराज

Raipur SSP issued transfer order of in-charge of 5 police stations जारी ट्रांसफर आदेश में 5 TI और 5 SI का नाम शामिल है। ये सभी जिले के अलग-अलग थानों में लंबे समय से पदस्थ थे। जिनका अब तबादला कर दिया गया है। अर्चना धुरंधर रायपुर सिविल लाइन थाने का TI, भावेश गौतम को माना थाने का प्रभार दिया गया है। इसके अलावा शील आदित्य सिंह को अभनपुर, राजेश सिंह को अभनपुर से ट्रैफिक में भेजा गया है। वहीं SI प्रियेश जॉन को सिलयारी चौकी का प्रभार दिया गया है।

Read More : रिलीज होने से 2 दिन पहले लीक हुए अजय देवगन की फिल्म ‘भोला‘! एचडी में भी कर सकते हैं डाउनलोड?