CG Ki Baat। Image Credit: IBC24
रायपुर। CG Ki Baat: नगरीय निकाय के लिए, सत्तासीन भाजपा ने प्रदेश मुख्यालय पर CM विष्णु देव साय, भाजपा अध्यक्ष किरण सिंहदेव, डिप्टी सीएम अरुण साव घोषणा पत्र समिति अध्यक्ष और पदाधिकारियों की मौजूदगी में अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया। कांग्रेस पहले ही साय सरकार के खिलाफ आरोप पत्र ला चुकी है अब कांग्रेस ने बीजेपी की घोषणाओं को झूठा और खोखला बताकर निशाना साधा है।
Read More: #SarkarOnIBC24: पारदर्शिता का सवाल EVM पर बवाल, Congress, BJP में छिड़ी जुबानी जंग
सत्तासीन बीजेपी ने पूर्व PM, अटल बिहारी बाजपेयी के विजन को समर्पित करते हुए, अपने मेनिफेस्टो को नाम दिया। अटल विश्वास पत्र…अपने घोषणा पत्र में बीजेपी ने, नगरीय निकायों के लिए नजूल भूमि स्वामित्व पर नया कानून बनाने, निकाय क्षेत्र में पट्टा धारकों को भू स्वामी बनाने, महिलाओं के नाम दर्ज प्रॉपर्टी के टैक्स में 25% छूट देने सभी शहरों के मार्केट क्षेत्र में पिंक टॉयलेट बनाने, सभी स्कूल-कॉलेजों में मुफ्त वाई फाई लगाने, शहरों में स्मार्ट वेंडिंग जोन और फूड स्ट्रीट बनाने, पुराने बकाया संपत्ति टैक्स को बिना जुर्माना और ब्याज के लेने, सभी स्कूल और कॉलेज में फ्री सैनिटरी नैपकिन देने, स्व सहायता समूह के लिए बर्तन बैंक बनाने, यूजर चार्ज का युक्त युक्तिकरण करने, शहरों को स्वच्छ रखने स्मार्ट वेस्ट मॉनिटरिंग सिस्टम लगाने, हर घर में कचरा बाल्टी मुहैया कराने, निगम क्षेत्र में सेवाओं के लिए “माय सिटी ऐप” लॉन्च करने, सिकल सेल एनीमिया मुक्त प्रदेश बनाने, सभी शहरों में तालाबों में STP लगाने गौवंश के लिए गोकुल नगर विस्तार बेहतर पार्किंग व्यवस्था, शहरों को आवारा पशु मुक्त करने, सब्जी विक्रेताओं के लिए बेहतर व्यवस्था, आधुनिक सार्वजनिक बाजार-शॉपिंग कॉम्प्लेक्स स्मार्ट ट्रैफिक प्रबंधन, सौर ऊर्जा युक्त 100% LED स्ट्रीट लाइटिंग ई-बस सेवा का विस्तार ऑटो स्टैंड और चार्जिंग स्टेशन का निर्माण AI-आधारित CCTV कैमरे, महतारी वंदन योजना के SHG लाभार्थियों को ₹2.5 लाख तक का ऋण अवैध कालोनियों के आवेदनों का निराकरण 3 लाख PMAY-U घरों को तेजी से पूरा करेंगे नगरीय निकायों में “मोर क्लिनिक” बनाने डिजिटल हेल्थ कार्ड सुविधा, सभी निकायों में ऑक्सीजोन बनाने का वादा किया है।
इससे पहले कांग्रेस भी बीजेपी सरकार की खामियां गिनाके हुएस, 25 बिंदुओं वाला आरोप पत्र जारी कर चुकी है, जिसमें निकायों में दोषपूर्ण OBC आरक्षण नीति, धान का 3217 रु प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य का वादा पूरा ना करने, विपक्षी नेताओं को षड्यंत्रपूर्वक जेल भेजने, दबावपूर्वक धर्मांतरण बढ़ने, 1 लाख नौकरियां का अधूरा वादा, 18.5 लाख आवास का झूठा वादा, 500 रुपए में गैस सिलेंडर का अधूरा वादा, प्रदेश में अवैध शराब, गांजा, ड्रग्स और नशीली दवाइओं के धड़ल्ले से बिकने, 1 साल में चुपके से 4 बार बिजली के दाम बढ़ाने, 400 यूनिट पर छूट खत्म करने, रेत के दाम 6 गुना और सीमेंट के दाम 5 बार बढ़ाने, स्पष्ट नक्सल नीति ना होने जैसे गंभीर आरोप लगाए। बीजेपी के घोषणा पत्र को कांग्रेस ने झूठ का पुलिंदा, धोखे का जाल बताया।
CG Ki Baat: बीजेपी का दावा है कि वो अटल जी द्वारा बनाए गए छ्त्तीसगढ़ को उन्ही के सपनों के मुताबिक गढ़ेंगे तो, कांग्रेस का आरोप है कि मोदी की गारंटी के 20 में 17 वादे अधूरे रहने के बाद अब BJP मोदी नहीं अटलजी के नाम पर घोषणापत्र लाई है, तय जनता को करना है वो किसपर भरोसा करेगी, बीजेपी के विश्वास पत्र पर या कांग्रेस के आरोप पत्र पर ?