Gudhiyari Fire News: 6 अधिकारियों की टीम करेगी बिजली विभाग के दफ्तर में आगजनी मामले की जांच, इतने दिनों में सौंपेगी अपनी रिपोर्ट
Gudhiyari Fire News: 6 अधिकारियों की टीम करेगी बिजली विभाग के दफ्तर में आगजनी मामले की जांच, इतने दिनों में सौंपेगी अपनी रिपोर्ट
Gudhiyari Fire News
रायपुर: Gudhiyari Fire News राजधानी रायपुर के गुढियारी थाना क्षेत्र के बिजली कंपनी के यार्ड में लगी आग के बाद विद्युत कंपनी ने छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी में बिजली कंपनी के 6 अधिकारियों को शामिल किया गया है। ईडी भीम सिंह कवर सी अध्यक्षता वाली कमेटी को अगले शनिवार तक रिपोर्ट देना होगा। पांच अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर कमेटी को अपनी रिपोर्ट एक सप्ताह में जमा करना होगा।
Gudhiyari Fire News आपको बता दें कि राजधानी रायपुर के गुढियारी थाना क्षेत्र के बिजली कंपनी के यार्ड शुक्रवार को भीषण आग लगी गई थी। आग इतना भीषण था कि अफरातफरी का माहौल हो गया। सूचना मिलते ही दमकल की 4 से 5 गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाने की कोशिश की। भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
घटना के बाद खुद सीएम साय भी घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया और और जांच का आदेश दिया। सीएम साय ने कहा कि जांच के बाद आग लगने का कारण पता चलेगा। घटना में कोई जनहानी नहीं हुई है। यहां ऊर्जा विभाग का बहुत पुराना स्टोर है, तेल के टैंकर भी थे। अधिकारियों के सुझबुझ के कारण बड़ा हादसा टला। आग लगने के बाद गढियारी के पूरे इलाके में बिजली गुल हो गई है। सीएम साय ने कहा कि लोगों को जल्द बिजली उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे।
Fire by ishare digital on Scribd

Facebook



