Raipur Crime News: न्यू ईयर पार्टियों में हेरोइन सप्लाई करने वाला युवक गिरफ्तार, रायपुर पुलिस ने नए साल से पहले ही दबोचा

Raipur News: Raipur News: आपरेशन निश्चय के तहत बडी कार्रवाई करते हुए न्यू ईयर ईव के मद्देनजर पार्टियों में हेरोईन सप्लाई करने वाला आरोपी मनीष रोचलानी को गिरफ्तार किया है।

  •  
  • Publish Date - December 28, 2025 / 04:29 PM IST,
    Updated On - December 28, 2025 / 04:29 PM IST

Raipur Crime News

HIGHLIGHTS
  • तलाशी लेने पर उसके पास से नशीली हेरोईन जब्त
  • जब्त हेरोईन की कीमत 3 लाख 60 हजार रुपए
  • न्यू ईयर ईव के मद्देनजर पार्टियों में हेरोईन सप्लाई

रायपुर: Raipur Crime News, रायपुर क्राइम ब्रांच ने नशे के खिलाफ आपरेशन निश्चय के तहत बडी कार्रवाई करते हुए न्यू ईयर ईव के मद्देनजर पार्टियों में हेरोईन सप्लाई करने वाला आरोपी मनीष रोचलानी को गिरफ्तार किया है। रायपुर क्राइम ब्रांच को लगातार इस बात के तकनीकी साक्ष्य मिल रहे थे कि शहर के कमल विहार इलाके में नशे का काला कारोबार हो रहा है।

तलाशी लेने पर उसके पास से नशीली हेरोईन जब्त

पुलिस ने जानकारी जुटाई तो सेक्टर 04 इलाके में एक युवक के पास मादक पदार्थ होने की जानकारी मिली।पतासाजी करने पर एक संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम मनीष रोचलानी बताया। पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से नशीली हेरोईन जब्त की। जब्त हेरोईन के बारे में पूछताछ करने पर आरोपी मनीष द्वारा पुलिस टीम को लगातार गुमराह किया जा रहा था। साथ ही अलग-अलग स्थानों से लाने का बता रहा था।

जब्त हेरोईन की कीमत 3 लाख 60 हजार रुपए

Raipur Crime News, पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ शुरू की, तो आरोपी ने बताया कि हेरोईन को पंजाब से लाया था और नव वर्ष के दौरान आयोजित होने वाली पार्टीयों में हेरोईन को खपाने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपी मनीष के कब्जे से करीब 18 ग्राम हेरोईन जब्त किया। पुलिस के मुताबिक जब्त हेरोईन की कीमत 3 लाख 60 हजार रूपये आंकी जा रही है।

बताया जा रहा है कि आरोपी मनीष रोचलानी इससे पहले भी लूट के मामले में भी जेल जा चुका है। फिलहाल टिकरापारा थाना ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी मनीष रोचलानी को गिरफ्तार कर लिया है।

इन्हे भी पढ़ें: