Bhopal VIP Road Viral Video: पहले 2 सेकंड में थम गई लोगों की सांसें! राजधानी के VIP रोड पर युवक ने किया ऐसा खौफनाक स्टंट, मौत को दी खुली चुनौती, video viral
भोपाल के VIP रोड पर एक युवक द्वारा किए गए जानलेवा स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
bhopal vip road viral virdeo/ image source: IBC24
- भोपाल VIP रोड पर युवक का जानलेवा स्टंट
- रेलिंग पर हाथों के सहारे उल्टा लटककर किया खतरनाक स्टंट
- VIP रोड स्थित राजा भोज मूर्ति के सामने किया स्टंट
Bhopal VIP Road Viral Video: भोपाल: भोपाल के VIP रोड पर एक युवक द्वारा किए गए जानलेवा स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह मामला राजधानी के बेहद व्यस्त और संवेदनशील इलाके VIP रोड का बताया जा रहा है, जहां इस तरह की हरकत ने राहगीरों और प्रशासन दोनों की चिंता बढ़ा दी है।
भोपाल VIP रोड पर युवक का जानलेवा स्टंट
Bhopal VIP Road Viral Video: वायरल वीडियो में युवक VIP रोड स्थित राजा भोज की मूर्ति के सामने लगी रेलिंग पर अपने हाथों के सहारे उल्टा लटककर खतरनाक स्टंट करता नजर आ रहा है। सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही के बीच किया गया यह स्टंट न सिर्फ युवक की जान के लिए खतरा था, बल्कि किसी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता था।
वायरल होने के लिए किया ये काम
Bhopal VIP Road Viral Video: बताया जा रहा है कि युवक ने यह स्टंट केवल वीडियो बनाने और सोशल मीडिया पर वायरल होने के उद्देश्य से किया। वीडियो सामने आने के बाद लोगों की ओर से इस हरकत की कड़ी आलोचना की जा रही है और ऐसे स्टंट करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है।
IBC 24 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता
हालांकि, IBC 24 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वीडियो कब का है और स्टंट करने वाला युवक कौन है।

Facebook



