Ambikapur Crime News: ‘दूसरे लड़के से बात करती थी प्रेमिका’, शक में प्रेमी ने कर दी दिनदहाड़े हत्या, आरोपी निकला आदतन बदमाश, पेट्रोल पंप के CCTV में कैद हुई दरिंदगी
Ambikapur Crime News: ‘दूसरे लड़के से बात करती थी प्रेमिका', शक में प्रेमी ने कर दी दिनदहाड़े हत्या, आरोपी निकला आदतन बदमाश, पेट्रोल पंप के CCTV में कैद हुई दरिंदगी
Ambikapur Crime News/Image Source: IBC24
- प्रेमिका की बेरहमी से हत्या,
- शक में अंधा हुआ प्रेमी,
- चाकू से गोदकर ले ली जान,
अंबिकापुर: Ambikapur Crime News: अंबिकापुर में दिनदहाड़े प्रेमी द्वारा प्रेमिका की चाकू से गोदकर हत्या करने वाला आरोपी एक आदतन बदमाश निकला। उसके खिलाफ पहले भी हत्या और चोरी जैसे अपराध दर्ज किए जा चुके हैं। आरोपी ने सिर्फ इस शक के आधार पर प्रेमिका की हत्या कर दी कि वह किसी और युवक से भी बातचीत करती है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू और एक एयरगन भी बरामद की है।
पुलिस की गिरफ्त में खड़ा यह वही दरिंदा है जिसने अपनी ही प्रेमिका की चाकू से गोद-गोद कर हत्या कर दी। आरोपी का मृतका से प्रेम संबंध था मगर कुछ समय से मृतका विद्यावती ने उससे बातचीत बंद कर दी थी। इसी बात से नाराज़ होकर और शक के चलते आरोपी ने उसकी हत्या की योजना बनाई। उसने एक दुकान से चाकू खरीदा और अपने बैग में एक एयरगन भी रखी। फिर वह उस पेट्रोल पंप पर पहुंचा जहाँ उसकी प्रेमिका काम करती थी। वहाँ पहुँचकर आरोपी ने प्रेमिका पर ताबड़तोड़ हमला कर उसकी जान ले ली और मौके से भाग गया। लेकिन लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
Ambikapur Crime News: पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में सामने आया कि आरोपी एक शातिर बदमाश है जिसके खिलाफ पहले भी हत्या और चोरी जैसे संगीन अपराध दर्ज हैं। हालांकि दोनों ही मामलों में वह दोषमुक्त हो चुका है, लेकिन इस बार उसने जिस तरह से योजनाबद्ध ढंग से वारदात को अंजाम दिया उससे यह साफ है कि उसकी प्रवृत्ति पूरी तरह आपराधिक है। इस बार उसने जिस तरह से प्रेमिका को मारा उसमें चाकू से कई वार किए। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद यह पता चलेगा कि चाकू से कितनी बार वार किया गया। बहरहाल जिस तरह से आरोपी ने इस जघन्य वारदात को दिनदहाड़े अंजाम दिया और उस पर पहले से कई गंभीर अपराध दर्ज हैं उससे यह स्पष्ट होता है कि वह एक बेहद शातिर अपराधी है।
यह भी पढ़ें
- छत्तीसगढ़ में जन्मा ‘जलपरी’ जैसा शिशु, अद्भुत रूप देख दंग रह गए डॉक्टर, फिर जन्म के कुछ ही देर बाद कांप उठे लोग
- कफ सीरप पीने से 6 बच्चों की मौत, 30 से अधिक बीमार, ड्रग विभाग ने फार्मा कंपनी पर मारी रेड, छापेमारी से खुल सकते हैं कई राज़
- ड्रोन से पहले निगरानी, फिर घर में घुसकर कटारों से जानलेवा हमला, नकाबपोश चोरों ने आधी रात मचाई दहशत
- ‘ध्यान रखिएगा चुनाव आ रहा है…’, 25 लाख महिलाओं को 10-10 हजार रुपए ट्रांसफर कर बोले बिहार के सीएम नीतीश कुमार

Facebook



