Amit Jogi Latest News: अमित जोगी ने कहा “PM मोदी के अगुवाई में भारत विश्वगुरु बन चुका हैं”.. बताया गौतम बुद्ध और महात्मा गांधी के बराबर..

  •  
  • Publish Date - February 16, 2024 / 07:50 AM IST,
    Updated On - February 16, 2024 / 09:05 AM IST

Amit Jogi praised PM Modi

रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मुखिया और तत्कालीन दिवंगत सीएम अजीत जोगी के पुत्र अमित जोगी इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुरीद हो गए हैं। उन्होंने पीएम की जमकर तारीफ़ की हैं। अमित जोगी ने कहा हैं कि प्रधानमंत्री की अगुवाई में भारत विश्वगुरु बन चुका हैं। जूनियर जोगी ने पीएम को ‘सुपर हीरो’ बताया हैं।

Budh Gochar 2024: बुध के राशि परिवर्तन से भाग्य का होगा उदय.. सूर्य की तरह चमक उठेगी इन तीन राशियों की किस्मत

एक हिंदी अख़बार में छपे साक्षात्कार के मुताबिक़ अमित जोगी ने अयोध्या में राम मंदिर प्रतिष्ठा को बहुसंख्यक साम्प्रदायिकता का नहीं बल्कि राष्ट्रीय अस्मिता का प्रतीक बताते हुए इसे 2024 की जनवरी क्रांति बताया है। साथ ही इसकी तुलना 1942 की ” अगस्त क्रांति” से की है। अमित जोगी ने 5 हजार साल पुरानी भारतीयता सभ्यता के गौतम बुद्ध, सम्राट अशोक, बादशाह अकबर और महात्मा गांधी के बाद पांचवां “सुपर हीरो” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देश में “राष्ट्रवाद ” जिसमें सभी वर्गों, विशेषकर अल्प संख्यक, अति पिछड़ा, दलित और आदिवासी को सभी स्तरों पर मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। इसके आधार पर ‘राजनीतिक एक ध्रुवीयता’ की तरफ तेजी से बढ़ रहा है।

Mimi Chakraborty Resignation: इस खूबसूरत सांसद ने छोड़ दी राजनीति.. दिया संसद पद से इस्तीफा.. कहा, ‘राजनीती मेरे लिए नहीं’

अमित ने कहा कि भारतीय राजनीति में “प्रतिमान विस्थापन” सभी पुरानी धारणाओं को झुठलाकर एक नवीन आत्म-पहचान की स्थापना की है। अख़बार के मुताबिक उन्होंने कहा कि उन्हें अत्यंत खेद है कि राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास महाराज के निमंत्रण को वो अपनी मां के स्वास्थ के कारण स्वीकार नहीं कर सके, लेकिन उन्होंने अपनी शुभकामनाएं भेज दी थीं। उन्होंने लिखा कि उनकी जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में किसी अन्य राजनेता को निमंत्रण नहीं दिया गया था। उस दिन उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुझाव के अनुसार रायपुर के राम मंदिर में पूजा-अर्चना की थी।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे