Tomar Brothers Raipur News: हे भगवान.. इस तरह के कांड को भी अंजाम देते थे सूदखोर तोमर बंधु!.. फिर दर्ज हुई एक FIR.. खुद पीड़ित आया सामने

हाल ही में ग्वालियर पुलिस ने मोस्टवांटेड हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र उर्फ रूबी तोमर को ग्वालियर से दबोचा था और रायपुर लाकर उसकी रैली निकाली। बताया गया कि वह ग्वालियर की एक पॉश सोसाइटी के आलीशान फ्लैट में नौकरों के बीच रहकर खुद को छिपाए हुए था।

Tomar Brothers Raipur News: हे भगवान.. इस तरह के कांड को भी अंजाम देते थे सूदखोर तोमर बंधु!.. फिर दर्ज हुई एक FIR.. खुद पीड़ित आया सामने

Tomar Brothers Raipur News || Image- IBC24 News File

Modified Date: November 26, 2025 / 12:32 pm IST
Published Date: November 26, 2025 11:11 am IST
HIGHLIGHTS
  • तोमर बंधुओं पर नई FIR दर्ज
  • पीड़ितों ने बताए वसूली के कारनामे
  • ग्वालियर से रूबी तोमर गिरफ्तार

New FIR on Tomar Brothers Raipur: रायपुर: सूदखोर और हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज हुई है। कारोबारी संजय चांडक ने देवेंद्र नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वीरेंद्र सिंह तोमर उर्फ रूबी तोमर और रोहित तोमर ने उनकी दुकान से धमकी देकर बैड शीट, पर्दे समेत करीब 10 लाख 50 हजार का समान ले लिया और पैसे नहीं दिए। पैसे मांगे जाने पर खुद को करणी सेना का अध्यक्ष बताते हुए दुकान बंद कराने की धमकी दी, वहीं घर जाकर पैसे मांगने पर मारपीट के आरोप भी लगाए गए।

Virendra and Rohit Tomar Latest News: आईबीसी 24 की खबर का बड़ा

दूसरी तरफ आईबीसी 24 की तरफ से खबर दिखाए जाने के बाद सूदखोरी, हत्या, बलात्कार जैसे मामलों में जेल में बंद विरेंद्र तोमर और फरार रोहित तोमर से पीड़ित लोग अब खुलकर सामने आ रहे हैं। पीड़ित हरीश कच्छावा ने बताया कि कैसे 2 लाख उधारी देकर 20 लाख रुपए वसूल लिए गए और शुभ्रा तोमर ने घर आकर मारपीट की, जिससे व्यापार खत्म हो गया और नौकरी करनी पड़ रही है। वहीं पीड़ित जयदीप बैनर्जी ने कहा कि उनसे 5 लाख की जगह 55 लाख रुपए वसूले गए, चैक बाउंस कर ब्लैकमेल किया गया और आज भी गुर्गों की धमकी मिलती है। पीड़ितों ने करणी सेना के राज शेखवात से तोमर भाइयों का समर्थन छोड़कर मदद करने की अपील की।

IBC24 News Big Impact: ग्वालियर से हुई थी गिरफ्तारी

New FIR on Tomar Brothers Raipur: हाल ही में ग्वालियर पुलिस ने मोस्टवांटेड हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र उर्फ रूबी तोमर को ग्वालियर से दबोचा था और रायपुर लाकर उसकी रैली निकाली। बताया गया कि वह ग्वालियर की एक पॉश सोसाइटी के आलीशान फ्लैट में नौकरों के बीच रहकर खुद को छिपाए हुए था। पुलिस कई दिनों तक निगरानी करती रही, लेकिन वह दिखाई नहीं दे रहा था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें: –


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown