Reported By: Rajesh Raj
,Appeal by Naxal victims | Image Source | IBC24
रायपुर: Appeal by Naxal victims: बस्तर अंचल में नक्सली हिंसा के शिकार हुए दर्जनों पीड़ित मंगलवार को रायपुर पहुंचे और राज्यपाल से मुलाकात कर एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आग्रह किया कि नक्सलियों के खिलाफ चल रहा सुरक्षा बलों का सख्त अभियान किसी भी हाल में रोका न जाए। पीड़ितों ने सरेंडर और शांति वार्ता की चल रही चर्चाओं को आदिवासी समाज के हितों के खिलाफ बताया और सरकार से ऐसी किसी भी प्रक्रिया को मान्यता न देने की मांग की।
Appeal by Naxal victims: नक्सल पीड़ितों का कहना है कि अभियान के बीच जिस तरह सरेंडर और बातचीत की बात की जा रही है, वह उन हजारों परिवारों की पीड़ा और बलिदान का अपमान है, जिन्होंने नक्सली हिंसा में अपने परिजन खोए हैं। उन्होंने पूछा, “आज जो लोग शांति की बातें कर रहे हैं, वे तब कहां थे जब हमारे घर जलाए जा रहे थे, मासूमों को गोलियों से छलनी किया जा रहा था?”
बस्तर के नक्सल पीड़ित पहुंचे रायपुर, राज्यपाल से की मुलाकात || LIVE#Baster | #Chhattisgarh | #CGNews
— IBC24 News (@IBC24News) May 1, 2025
Appeal by Naxal victims: ज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि सरकार को किसी भी कथित ‘सरेंडर’ करने वाले नक्सली नेता को न तो वार्ता के लिए स्वीकार करना चाहिए और न ही उन्हें जनप्रतिनिधि मानना चाहिए। पीड़ितों ने चेतावनी दी कि यदि ऐसे लोगों को सरकार मान्यता देती है, तो यह न केवल पीड़ितों के साथ विश्वासघात होगा, बल्कि नक्सली हिंसा को वैधता देने जैसा होगा।
Appeal by Naxal victims: राज्यपाल से मुलाकात के दौरान कई पीड़ित भावुक हो गए। उन्होंने बताया कि कैसे नक्सलियों ने उनके परिवार उजाड़ दिए, बच्चों को अनाथ कर दिया और गांवों में खौफ फैला रखा है। उन्होंने कहा कि अब जब सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला है और नक्सलवाद पीछे हट रहा है, तो अभियान को कमजोर करने की साजिशें की जा रही हैं।