CG School News: साय सरकार का बड़ा फैसला, स्कूलों में शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण पर लगाई रोक
ban on rationalization of teachers in schools: छत्तीसगढ़ सरकार ने स्कूलों और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण का फैसला फिलहाल स्थगित कर दिया है। शिक्षक संगठनों के नेताओं के साथ कल द्विपक्षीय वार्ता अफसल होने के बाद सरकार ने युक्तियुक्तकरण को ठंडे बस्ते में डालने का फैसला लिया है।
Show-Cause Notice to Naib Tehsildars
रायपुर: ban on ra tionalization of teachers in schools राज्य के स्कूलों में शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण पर साय सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया पर रोक लग दी है। इसके लिए सभी deo को प्रक्रिया रोकने का मौखिक आदेश दिया गया है। एक दिन पहले ही शिक्षक संगठनों से बात चीत हुई थी। शिक्षकों के जबरदस्त विरोध के बाद यह फैसला लिया गया है।
छत्तीसगढ़ सरकार ने स्कूलों और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण का फैसला फिलहाल स्थगित कर दिया है। शिक्षक संगठनों के नेताओं के साथ कल द्विपक्षीय वार्ता अफसल होने के बाद सरकार ने युक्तियुक्तकरण को ठंडे बस्ते में डालने का फैसला लिया है।
दरअसल, युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया शुरू होने के बाद प्रदेश भर के शिक्षक संगठनों ने एकजुटता का परिचय देते हुए लगातार इसका विरोध कर रहे थे। शिक्षक नेताओं ने 16 सितंबर को स्कूलों में हड़ताल का ऐलान कर दिया था। हड़ताल की नोटिस के बाद सरकार ने उन्हें वार्ता के लिए बुलाया। कल पहले डीपीआई के साथ उनकी बातचीत हुई। उसके बाद सचिव स्कूल शिक्षा के साथ। मगर बातचीत बेनतीजा रही। शिक्षक संगठनों के नेता युक्तियुक्तकरण के विरोध से पीछे हटाने के लिए तैयार नहीं हुए।
अफसरों ने की पुष्टि
राज्य सरकार के जिम्मेदार अधिकारियों ने सरकार के इस फैसले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि युद्ध स्तर पर युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई थी, मगर अब इसे रोक दिया गया है। अफसरों ने बताया कि युक्तियुक्तकरण कार्य में लगे अधिकारियों को इसकी सूचना आज भेज दी गई। युक्तियुक्तकरण फिलहाल नहीं किया जाएगा।

Facebook



