रायपुर: Brijmohan Agrawal resigned रायपुर सांसद और मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। बृजमोहन अग्रवाल अपने समर्थकों के साथ अपने घर से रवाना होकर मॉल श्री विहार स्थित विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह के बंगले पहुंचे थे। बड़ी बात यह कि रायपुर जिले के सभी विधायक भी उनके साथ दिखे।
रायपुर और प्रदेश की जनता के लिए संदेश देते हुए कहा कि ये बहुत ही भावुक पल है, मैं रायपुर और प्रदेश की जनता का बहुत आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे आठ बार विधायक के पद पर बैठाया। उन्होंने कह कि मैं प्रदेश के सभी विधायकों का भी बहुत आभार व्यक्त करता हूं। बता दें कि बृजमोहन अग्रवाल ने अभी केवल विधायक पद से इस्तीफा दिया है, अभी मंत्री पद उन्होंने नहीं छोड़ा है।
इस दौरान उनके साथ रायपुर जिले के सभी विधायक नजर आए, कुरुद विधायक अजय चंद्राकर, रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत, रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, धरसीवां विधायक अनुज शर्मा, आरंग विधायक खुशवंत साहेब, पूर्व सांसद सुनील सोनी, ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, पूर्व विधायक देवजीभाई पटेल समेत कई नेता मौजूद रहे।
विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने बृजमोहन अग्रवाल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। बाद में मीडिया को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मैंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है और अब मैं देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा के लिए काम करूगा। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मुझे किसी बात का कोई मलाल नहीं है। मुझे पार्टी ने आठ बार विधायक बनाया और अब सांसद बनाया है। मुझे यहां की जनता ने रिकॉर्ड मतों से जिताया है, मैं हमेशा उनके लिए कार्य करता रहूंगा।