CG Vidhan Sabh Chunav:
CG Vidhan Sabh Chunav: रायपुर। कांग्रेस नेता और कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने एक बार फिर भाजपा पर जुबानी हमला बोला है। मंत्री लखमा के मुताबिक बीजेपी ने पहली बार आगे दौड़ने की कोशिश की, लेकिन 21 में से एक भी जीतने लायक उम्मीदवार इन्होने नहीं दिया है । इसलिए बीजेपी नेताओं को प्रत्याशियों के दूसरी लिस्ट को लेकर माथापच्ची करनी पड़ रही है ।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ हो या मध्यप्रदेश सभी जगह विरोध हो रहा है, और इसलिए बीजेपी दूसरी लिस्ट जारी करने से डर रही है । बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को लेकर मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि ये भाजपा का अंदरूनी मामला है। यात्रा तो हमारे नेता राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली थी, यात्रा का मक़सद लोगों को जोडना था, राहुल गांधी को इस यात्रा का फ़ायदा होगा और इससे देश में परिवर्तन होगा ।