CG Assembly Special Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र शुरू, अपने अनुभव साझा करेंगे विधायक, देखिए पुराने भवन में विदाई सत्र में भावुक माहौल

CG Assembly Special Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र शुरू, अपने अनुभव साझा करेंगे विधायक, देखिए पुराने भवन में विदाई सत्र में भावुक माहौल

  • Reported By: Rajesh Raj

    ,
  •  
  • Publish Date - November 18, 2025 / 11:39 AM IST,
    Updated On - November 18, 2025 / 11:51 AM IST

CG Assembly Special Session/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ विधानसभा का आखिरी सत्र शुरू
  • रमन सिंह ने किया पूर्व विधायकों का स्मरण
  • मौजूदा विधानसभा परिसर का आखिरी सत्र

रायपुर: CG Assembly Special Session:  छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दीनी विशेष सत्र आयोजित किया गया, जिसकी शुरुआत राष्ट्रगीत और राज्यगीत के साथ हुई। यह सत्र मौजूदा विधानसभा परिसर का विदाई सत्र भी है।

मौजूदा विधानसभा परिसर का विदाई सत्र (Chhattisgarh Assembly Special Session)

सत्र के दौरान पूर्व सदस्य टीएस सिंहदेव, रविंद्र चौबे, नारायण चंदेल, गौरी शंकर अग्रवाल सहित कई अन्य पूर्व विधायकों ने दर्शक दीर्घा में मौजूद रहकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने जानकारी दी कि यह सदन का आखिरी सत्र है और इसके बाद सत्र नए विधानसभा भवन में आयोजित किया जाएगा।

CG Assembly Special Session:  अध्यक्ष रमन सिंह ने इस अवसर पर पूर्व विधायकों के निधन का भी उल्लेख किया। इसमें रजनीताई उपासने, श्री बनवारीलाल अग्रवाल और श्री राधेश्याम शुक्ल का नाम शामिल है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिवंगत सदस्यों को याद करते हुए उनके प्रदेश के विकास में योगदान को सराहा और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें

रायपुर विधानसभा सत्र keywords में इस विशेष सत्र का उद्देश्य क्या था?

यह सत्र छत्तीसगढ़ विधानसभा का दीनी विशेष सत्र था और मौजूदा विधानसभा भवन का विदाई सत्र भी था।

रायपुर विधानसभा farewell session keywords में कौन-कौन पूर्व सदस्य शामिल हुए?

पूर्व सदस्य टीएस सिंहदेव, रविंद्र चौबे, नारायण चंदेल, गौरी शंकर अग्रवाल सहित कई अन्य पूर्व विधायक दर्शक दीर्घा में उपस्थित रहे।

रायपुर विधानसभा special session keywords में दिवंगत सदस्यों का उल्लेख क्यों किया गया?

अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ने दिवंगत सदस्यों को याद करते हुए उनके प्रदेश के विकास में योगदान की सराहना की और उन्हें श्रद्धांजलि दी।