Reported By: Rajesh Raj
,CG Assembly Special Session/Image Source: IBC24
रायपुर: CG Assembly Special Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दीनी विशेष सत्र आयोजित किया गया, जिसकी शुरुआत राष्ट्रगीत और राज्यगीत के साथ हुई। यह सत्र मौजूदा विधानसभा परिसर का विदाई सत्र भी है।
सत्र के दौरान पूर्व सदस्य टीएस सिंहदेव, रविंद्र चौबे, नारायण चंदेल, गौरी शंकर अग्रवाल सहित कई अन्य पूर्व विधायकों ने दर्शक दीर्घा में मौजूद रहकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने जानकारी दी कि यह सदन का आखिरी सत्र है और इसके बाद सत्र नए विधानसभा भवन में आयोजित किया जाएगा।
CG Assembly Special Session: अध्यक्ष रमन सिंह ने इस अवसर पर पूर्व विधायकों के निधन का भी उल्लेख किया। इसमें रजनीताई उपासने, श्री बनवारीलाल अग्रवाल और श्री राधेश्याम शुक्ल का नाम शामिल है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिवंगत सदस्यों को याद करते हुए उनके प्रदेश के विकास में योगदान को सराहा और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
आज विधानसभा में आयोजित सत्र नए विधानसभा भवन में प्रवेश से पूर्व अपने वर्तमान विधानसभा भवन की 25 वर्ष की गौरवशाली यात्रा के लिए समर्पित है।
इस भवन से हमारे सभी सदस्यों का आत्मीय जुड़ाव रहा है और प्रदेशवासी भी प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से इस भवन से जुड़े रहे हैं। इस सत्र में आज जब…
— Dr Raman Singh (@drramansingh) November 18, 2025