'Chhava' Film Tax Free in CG| Photo Credit: CGDPR
CG Budget 2025: रायपुर। विष्णुदेव साय सरकार का दूसरा बजट 3 मार्च को विधानसभा में पेश होने जा रहा है। वित्तमंत्री ओ. पी. चौधरी करीब डेढ़ लाख करोड़ का बजट पेश कर सकते हैं। बता दें कि, 22 फरवरी को साय कैबिनेट की बैठक आोजित की जाएगी जिसमें नए बजट को मंजूरी मिलेगी।
24 फरवरी से होगी बजट सत्र की शुरुआत
बता दें कि, छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत 24 फरवरी से होनी है। 21 मार्च तक यह सत्र चलेगा। इस सेशन में कुल 17 बैठकें होंगी। सालाना बजट में युवा, और महिलाओं के स्वरोजगार के लिए स्टार्टअप योजना लांच की जा सकती है। इसके अलावा बजट में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता, और स्कूल शिक्षा की बेहतरी के लिए कई प्रावधान किए जा सकते हैं। मालूम हो कि, 9 फरवरी 2024 को साय सरकार ने अपना पहला बजट पेश किया था। यह कुल 1,47,500 करोड रुपये का बजट था, जो कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार से 22 फीसदी ज्यादा था।
राज्यपाल के अभिभाषण से होगी सत्र की शुरुआत
बजट सत्र की शुरुआत छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। इस सत्र को लेकर अभी तक कुल 2077 सवाल लगाए जा चुके हैं, जिसमें से 1078 तारांकित हैं और 999 अतारांकित सवाल हैं। यह माना जा रहा है कि इस बार बजट सत्र में कांग्रेस कानून व्यवस्था को बड़ा मुद्दा बना सकती है। इसको लेकर कांग्रेस ने अपनी रणनीति भी तैयार कर ली है।