CG Constable Resignation: छग पुलिस के आरक्षक का इस्तीफा.. कहा, “BJP ज्वाइन कर करूंगा जनसेवा’, यहां हैं पदस्थ..

  •  
  • Publish Date - March 5, 2024 / 12:13 PM IST,
    Updated On - March 5, 2024 / 12:13 PM IST

CG Constable Resignation joining bjp

रायपुर: अब तक जहां विपक्षी दल कांग्रेस और दूसरी पार्टी के नेता प्रधानमंत्री मोदी और उनके कार्यशैली से प्रभावित होकर भाजपा ज्वाइन कर रहे थे तो वही अब इस कतार में एक पुलिस का जवान भी शामिल हो गया हैं। पुलिस के आरक्षक ने नौकरी से त्यागपत्र देते हुए कहा हैं कि वह भाजपा ज्वाइन कर जनसेवा करना चाहते हैं।

PM Modi In Tamilnadu: बीवी को हुए थे जुड़वा बच्चे लेकिन PM की अगुवानी में जुटा था BJP का ये नेता.. PM ने पहले सराहा फिर दिया ये निर्देश

पुलिस के इस आरक्षक का नाम कुलदीप शर्मा (क्रमांक 2845) हैं जो फिलहाल रायपुर के जिला विशेष शाखा में पदस्थ हैं। अपने इस्तीफे में उन्होंने सेवा छोड़ने के पीछे निजी वजहों का हवाला दिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें