CG Govt SHG News/Image Source: IBC24
रायपुर: CG Govt SHG News: साय सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर आज मध्य भारत का सबसे बड़ा और विश्वसनीय न्यूज चैनल आईबीसी 24 छत्तीसगढ़ सरकार को ‘माइंड समिट’ के तौर पर मंच प्रदान कर रहा है। इस समिट में हम छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों से जहां उनके दो साल के अनुभव पर चर्चा कर रहे हैं, तो वहीं आने वाले तीन सालों के लिए विकास और जनकल्याण के रोडमैप को भी जानने की कोशिश कर रहे हैं।
CG Govt SHG News: इसके साथ ही हम आज बात कर रहे हैं विपक्ष के तौर पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं से भी। अलग-अलग सेशन में हम रूबरू होंगे दिग्गज मंत्रियों और विपक्ष के नेताओं से और जानेंगे कैसा रहा है छत्तीसगढ़ की साय सरकार का दो साल का कार्यकाल। IBC24 के माइंड समिट के मंच पर पहुंचे और चुनावी वादा लेकर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बड़ा बयान दिया है।
CG Govt SHG News: 2023 में चुनावी वादे के संदर्भ में पूछा गया कि महिलाओं को स्व-सहायता समूह की महिलाओं को कब तक काम दिया जाएगा क्योंकि अब तक केवल कुछ जिलों में ही पायलट प्रोजेक्ट चलाया गया है। इस पर महिला एवं बाल विकास विभाग के मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि यह कहना गलत नहीं है कि वादा पूरा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि हमने यह वादा किया था और उसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पूरा कर रहे हैं। यह व्यवस्था पहले से चली आ रही थी। 15 साल बीजेपी की सरकार के दौरान यह व्यवस्था थी जिसे कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया था। इसके बाद इसे दोबारा लागू करने में समय लगा।
CG Govt SHG News: उन्होंने बताया कि पहले यह काम बीज निगम के माध्यम से संचालित हो रहा था। अब हम इसे जमीनी स्तर पर लाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट चला रहे हैं। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बच्चों को सही पोषण और गुणवत्ता वाली सामग्री मिले। अभी यह पायलट प्रोजेक्ट छह जिलों में चल रहा है। कुछ जिलों में तो यह शुरू भी हो गया है जबकि कुछ जिलों की प्रक्रिया अभी बाकी है। जैसे ही वहां का क्रियान्वयन सही ढंग से होगा अन्य जिलों में भी इसे विस्तार दिया जाएगा।