CG Ki Baat। Image Credit: IBC24
रायपुर। CG Ki Baat: बीजेपी साय सरकार के 1 साल पूरे होने पर, उत्सव की तैयारी में है, जश्न के बहाने वो बीजेपी सरकार की उपलब्धियों कि सामने रखना चाहती है तो विपक्ष भी बीजेपी को ओपन चैलेंज कर मंत्रियों के बहाने बीजेपी और राज्य सरकार को काम का हिसाब मांगकर घेरना चाहती है। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने मंत्रियों को अपने क्षेत्र में 5 काम गिनाने का चैलेंज किया, जिसे मंत्रियों ने स्वीकार किया है। सवाल ये कि ये जंग जुबान तक ही सीमित रहेगी या फिर वाकई ठोस सबूत देकर मंत्री विपक्ष का मुंह बंद करेंगे ?
छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव का माहौल बनने लगा है। ये बात नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत के ओपन चैलेंज से भी छलक रही है। डॉ महंत ने राज्य सरकार को, कैबिनेट मिनिस्टर्स को खुली चुनौती देते हुए कहा कि, साय कैबिनेट के मंत्री अपने-अपने विधानसभा या गृह जिले में कम से कम पांच-पांच काम तो बताएं जो उन्होंने पिछले 1 साल में मंत्री बनने के बाद कराया हो अगर मंत्रीगण ऐसा कर पाते हैं तो तो वो जरूर जीत के हकदार होने की बात करें। विपक्ष की तरफ से दूसरा वार किया पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने उन्होंने आरोप लगाया कि साय सरकार ने शहरी क्षेत्रों में कोई नया काम नहीं किया और जो पहले से स्वीकृत काम थे उन्हें भी रोका।
CG Ki Baat: विपक्ष के वार पर पलटवार भी तगड़ा हुआ उप-मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने कहा कांग्रेसी इटालियन चश्मा उतारकर देखें, क्योंकि इटेलियन चश्में से भाजपा सरकार का विकास नहीं दिखेगा। साव ने दावा किया कि सभी निकायों में 2 हजार करोड रु के काम स्वीकृत हैं, जारी हैं। डिप्टी CM विजय शर्मा का दावा है कि उनके क्षेत्र कवर्धा में कांग्रेस के दिग्गज नेता जो कैबिनेट में मंत्री रहे मो अकबर ने कोई विकास काम नहीं किया, जबकि उन्होंने साय सरकार कार्यकाल के दौरान विस में 5 नहीं अनगिनत काम कराए हैं । इस वार-पलटवार के बीच बीजेपी कहती है कि जब से सरकार ने नगरीय चुनाव प्रत्यक्ष पद्धति से कराने का फैसला लिया है, कांग्रेस घबराई हुई है। बीजेपी नेता कह रहे हैं कि महंत ने 5 साल भूपेश बघेल और मंत्रियों से हिसाब क्यों नहीं पूछा ? वो अब अचानक गुरुजी बनकर हमसे न पूछें, कांग्रेसियों से पूछें।
Follow us on your favorite platform: