Home » Chhattisgarh » CM Vishnu Dev Sai will distribute incentives tomorrow, 31 meritorious children will get Rs 2 lakh each under Noni Babu Yojana, laborers will also get Rs 19 crore
CG News: CM विष्णु देव साय कल करेंगे प्रोत्साहन राशि वितरण, नोनी बाबू योजना के तहत 31 मेधावी बच्चों को मिलेगा 2-2 लाख, श्रमिकों को भी मिलेंगे 19 करोड़
CM विष्णु देव साय कल करेंगे प्रोत्साहन राशि वितरण, नोनी बाबू योजना के तहत 31 मेधावी बच्चो....CG News: CM Vishnu Dev Sai will distribute
Publish Date - June 13, 2025 / 09:32 PM IST,
Updated On - June 13, 2025 / 09:34 PM IST
CG News | image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
CM विष्णु देव साय कल देंगे प्रोत्साहन राशि,
श्रमिकों के 31 मेधावी बच्चों को देंगे प्रोत्साहन राशि,
श्रमिकों के 31 मेधावी बच्चों को 2-2 लाख रुपए मिलेंगे ,
रायपुर: CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आगामी कल श्रमिक वर्ग के उत्थान और उनके बच्चों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से एक अहम कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस अवसर पर वे मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी सहायता योजना के तहत श्रमिकों के 31 मेधावी बच्चों को प्रोत्साहन राशि प्रदान करेंगे।
CG News: इस योजना के तहत चयनित प्रत्येक मेधावी छात्र को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह सहायता राशि छात्रों की उच्च शिक्षा को प्रोत्साहन देने और उनके उज्जवल भविष्य की नींव रखने हेतु प्रदान की जा रही है।
CG News: कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्रमिकों को भी बड़ी सौगात देंगे। वे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत कुल 19 करोड़ रुपये की राशि संचालित योजनाओं के अंतर्गत पात्र श्रमिकों के खातों में सीधे ट्रांसफर करेंगे।
"मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी सहायता योजना" क्या है?
मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी सहायता योजना एक सरकारी पहल है जिसके तहत श्रमिकों के मेधावी बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए 2 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाती है।
"मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी सहायता योजना" में पात्रता क्या है?
इस योजना के लिए वे छात्र पात्र होते हैं जो किसी पंजीकृत निर्माण श्रमिक के आश्रित हैं और जिन्होंने 10वीं या 12वीं में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है या उच्च शिक्षा हेतु नामांकन लिया है।
"मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी सहायता योजना" के तहत कितनी राशि मिलती है?
इस योजना के अंतर्गत चयनित मेधावी छात्र-छात्राओं को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।
श्रमिक कल्याण योजनाओं के तहत "डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर" (DBT) कैसे किया जाता है?
राज्य सरकार पात्र निर्माण श्रमिकों के खातों में कल्याण योजनाओं की राशि सीधे ट्रांसफर करती है, जिससे पारदर्शिता बनी रहती है।
"श्रमिक कल्याण योजनाएं" किन-किन लाभों को कवर करती हैं?
इन योजनाओं में बच्चों की शिक्षा सहायता, स्वास्थ्य बीमा, आवास सहायता, प्रसूति लाभ, पेंशन, मृत्यु सहायता जैसी कई सुविधाएं शामिल होती हैं।