CG News: सीएम विष्णुदेव साय की सबसे बड़ी कार्रवाई, 22 आबकारी अधिकारी सस्पेंड, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का सख्त संदेश

CG News: सीएम विष्णुदेव साय की सबसे बड़ी कार्रवाई, 22 आबकारी अधिकारी सस्पेंड, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का सख्त संदेश

  •  
  • Publish Date - July 11, 2025 / 07:12 PM IST,
    Updated On - July 11, 2025 / 07:12 PM IST

CG News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सबसे बड़ी कार्यवाही
  • 22 आबकारी अधिकारियों का तत्काल निलंबन,
  • भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का संदेश

रायपुर: CG News:  छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति लेकर आगे बढ़ रही है। साथ ही भ्रष्टाचार के विरुद्ध लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। पूर्व शासनकाल के दौरान हुए 3200 करोड़ रूपए के बहुचर्चित शराब घोटाले में साय सरकार ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 29 में से 22 आबकारी अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। निलंबन की इस कार्रवाई को किसी भी राज्य द्वारा की गई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। इन अधिकारियों पर वर्ष 2019 से 2023 के बीच भ्रष्टाचार कर करीब 88 करोड़ रुपये की अवैध कमाई से चल-अचल संपत्तियां भी बनाने का आरोप है।

Read More : BJP Leader Scandal: पति के बाहर जाते ही घर में घुसा भाजपा नेता, नशे में की हैवानियत की हदें पार, पीड़िता ने रो-रोकर बताई पूरी घटना

CG News:  आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) द्वारा की गई विस्तृत जांच में यह खुलासा हुआ है कि यह पूरा घोटाला एक संगठित सिंडिकेट के जरिये संचालित हो रहा था, जिसमें आरोपी आबकारी अधिकारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। इसका खुलासा होते ही छत्तीसगढ़ सरकार ने बिना देर के 22 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। जिनमें आबकारी उपायुक्त अनिमेष नेताम, अरविन्द कुमार पाटले, नीतू नोतानी, नोहर सिंह ठाकुर, विजय सेन शर्मा शामिल हैं। इसी प्रकार सहायक आयुक्त आबकारी प्रमोद कुमार नेताम, विकास कुमार गोस्वामी, नवीन प्रताप सिंह तोमर, राजेश जायसवाल, मंजुश्री कसेर, दिनकर वासनिक, आशीष कोसम, सौरभ बख्शी, प्रकाश पाल, रामकृष्ण मिश्रा, अलख राम कसेर, सोनल नेताम और जिला आबकारी अधिकारी मोहित कुमार जायसवाल, गरीबपाल सिंह दर्दी, इकबाल अहमद खान, जनार्दन सिंह कौरव, नितिन कुमार खंडूजा शामिल हैं।

Read More : Love Jihad News: जॉब के बहाने ऑफिस बुलाया, फिर मालिक ने किया दुष्कर्म, पीड़िता ने किया खतरनाक साज़िश का खुलासा

CG News:  गौरतलब है कि पूर्व सरकार के पांच साल के कार्यकाल के दौरान कई बड़े घोटाले हुए हैं, जिनकी जांच केंद्रीय और राज्य एजेंसियां कर रही हैं और एक-एक कर सभी दोषी जेल भेजे जा रहे हैं। केवल शराब घोटाला ही नहीं, राज्य सरकार डीएमएफ घोटाला, महादेव सट्टा एप घोटाला और तेंदूपत्ता घोटाले जैसे मामलों की भी गहराई से जांच करवा रही है, जिनमें किसी भी तरह की संलिप्तता सामने आने पर दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो रही है। बीते दो वर्षों में ACB ने 200 से अधिक भ्रष्ट अधिकारियों को पकड़ा है, जो राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का बड़ा उदाहरण है।

Read More : Indore News: थाना बना क्लासरूम, गुंडों की लगी पाठशाला! पुलिस ने पूछे सवाल- मिला चौंकाने वाला जवाब

CG News:  मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के साथ-साथ राज्य में सुशासन और पारदर्शी प्रशासन को भी सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। इसके तहत जेम पोर्टल से खरीददारी को अनिवार्य किया गया है, ई-ऑफिस प्रणाली की शुरुआत हुई है, 350 से अधिक सुधारों के जरिये निवेश की राह भ्रष्टाचार मुक्त, पारदर्शी और आसान बनाई गई है, इसी क्रम में सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 के माध्यम से एनओसी की प्रक्रिया बेहद सरल कर दी गई है।

Read More : Mandsaur Viral Video: पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भगृह में रील बनाकर फंसी युवती, डांस के बाद की आपत्तिजनक इशारे, अब माफी मांगते हुए हटाया वीडियो

CG News:  छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आबकारी विभाग में FL-10 नीति को समाप्त कर पारदर्शी व्यवस्था लागू की गई है और देशी-विदेशी मदिरा की बोतलों पर अब नासिक मुद्रणालय से छपने वाले होलोग्राम अनिवार्य किए गए हैं ताकि नकली शराब की बिक्री पर रोक लगाई जा सके। इसी तरह खनिज ट्रांजिट पास की प्रक्रिया अब पूरी तरह ऑनलाइन कर दी गई है, लकड़ियों की ई-नीलामी प्रणाली लागू की गई है और योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सुशासन एवं अभिसरण विभाग की स्थापना की गई है।

Read More : Anuppur Viral Video: महिला से छेड़छाड़ करना मनचले को पड़ा भारी, बीच बाजार में परिजनों ने जमकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल

CG News:  छत्तीसगढ़ सरकार ने PSC-2021 परीक्षा में हुई अनियमितताओं की जांच CBI को सौंप दी है, जिसमें आयोग के तत्कालीन चेयरमैन को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, भारतमाला योजना और सीजीएमएससी घोटालों की जांच भी EOW को सौंपी गई है, जिनमें दोषी अधिकारियों को निलंबित किया जा चुका है। भ्रष्टाचार के विरुद्ध इस पारदर्शी कार्रवाई में आईएएस, आईएफएस से लेकर राज्य सेवा के विभिन्न स्तर के अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई है।

Read More : Shahdol BJP MP Himadri Singh: बीजेपी सांसद ने पेश की मिसाल, सरकारी स्कूल में कराया अपनी बेटी का एडमिशन, जमकर हो रही तारीफ

CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्पष्ट कहा है कि यह घोटाला पिछली सरकार के कार्यकाल में हुआ था, घोटाले में संलिप्त किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। अब राज्य में भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है, हमारी सरकार का उद्देश्य जनता को पारदर्शी, जवाबदेह और ईमानदार प्रशासन देना है।

"छत्तीसगढ़ शराब घोटाला" क्या है?

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला एक बड़ा भ्रष्टाचार घोटाला है, जिसमें 2019 से 2023 के बीच आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा संगठित रूप से अवैध शराब बिक्री और कर चोरी के माध्यम से करीब 3200 करोड़ रुपये के गबन का आरोप है।

"छत्तीसगढ़ शराब घोटाला" में कितने अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है?

अब तक 29 में से 22 आबकारी अधिकारियों को निलंबित किया गया है। यह अब तक का सबसे बड़ा प्रशासनिक एक्शन माना जा रहा है।

"छत्तीसगढ़ शराब घोटाला" की जांच कौन कर रहा है?

इस मामले की जांच आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) द्वारा की जा रही है।

"छत्तीसगढ़ शराब घोटाला" में क्या-क्या नई सरकारी पहल की गई हैं?

राज्य सरकार ने FL-10 लाइसेंस नीति को समाप्त कर नासिक मुद्रित होलोग्राम, ई-नीलामी, सिंगल विंडो सिस्टम 2.0, और जेम पोर्टल जैसे पारदर्शी तंत्र लागू किए हैं।

क्या "छत्तीसगढ़ शराब घोटाला" में केवल राज्य अधिकारी शामिल थे?

नहीं, इस घोटाले में राज्य और केंद्रीय एजेंसियों के समन्वय से जांच हो रही है और IAS, IFS और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों तक की संजीदगी से जांच व कार्रवाई की जा रही है।