Shahdol BJP MP Himadri Singh: बीजेपी सांसद ने पेश की मिसाल, सरकारी स्कूल में कराया अपनी बेटी का एडमिशन, जमकर हो रही तारीफ

Shahdol BJP MP Himadri Singh: बीजेपी सांसद ने पेश की मिसाल, सरकारी स्कूल में कराया अपनी बेटी का एडमिशन, जमकर हो रही तारीफ Shahdol News

  •  
  • Publish Date - July 11, 2025 / 05:50 PM IST,
    Updated On - July 11, 2025 / 05:51 PM IST

Shahdol BJP MP Himadri Singh/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • BJP सांसद ने पेश की मिसाल,
  • बेटी का कराया सरकारी स्कूल में एडमिशन,
  • बना देशभर में मिसाल,

Shahdol News: Shahdol BJP MP Himadri Singh: भाजपा की शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह ने एक सराहनीय और प्रेरणादायक कदम उठाते हुए अपनी बेटी गिरीश नंदिनी सिंह का दाखिला एक सरकारी स्कूल में करवाया है। यह पहल न सिर्फ समाज में सकारात्मक संदेश दे रही है बल्कि सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता और भरोसे को लेकर नई उम्मीदें भी जगा रही है।

Read More : BJP Leader Scandal: पति के बाहर जाते ही घर में घुसा भाजपा नेता, नशे में की हैवानियत की हदें पार, पीड़िता ने रो-रोकर बताई पूरी घटना

Shahdol BJP MP Himadri Singh: सांसद हिमाद्री सिंह ने अपनी बेटी को शहडोल जिले के राजेंद्र ग्राम शासकीय प्राथमिक कन्या शाला में दाखिल कराया है जो उनके निवास से महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। स्कूल में एडमिशन के बाद उन्होंने स्वयं वहां पहुंचकर स्कूल की गतिविधियों का जायजा लिया और बच्चों व शिक्षकों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा की हर बच्चा स्कूल जाए और हर बेटी आगे बढ़े, यही हर माता-पिता का संकल्प होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था पर लोगों का भरोसा फिर से कायम हो इसके लिए जरूरी है कि हम सब उसमें भागीदारी निभाएं। Shahdol News

Read More : Love Jihad News: जॉब के बहाने ऑफिस बुलाया, फिर मालिक ने किया दुष्कर्म, पीड़िता ने किया खतरनाक साज़िश का खुलासा

Shahdol BJP MP Himadri Singh: सांसद के इस निर्णय की सोशल मीडिया पर भी खूब तारीफ हो रही है। लोग इसे एक सकारात्मक संदेश मानते हुए कह रहे हैं कि जब जनप्रतिनिधि खुद सरकारी सुविधाओं पर विश्वास जताते हैं तभी आम जनता का भरोसा भी मजबूत होता है। आम लोगों के साथ ही भाजपा की वरिष्ठ नेत्री उमा भारती ने हिमाद्री सिंह की इस पहल की सराहना करते हुए कहा की शहडोल की सांसद ने अपने बच्चे को सरकारी स्कूल में दाखिला दिलाकर एक आदर्श प्रस्तुत किया है। यह अभिनंदनीय और अनुकरणीय कदम है।  Shahdol News

हिमाद्री सिंह ने अपनी बेटी का दाखिला किस स्कूल में करवाया है?

हिमाद्री सिंह ने अपनी बेटी गिरीश नंदिनी सिंह का दाखिला शहडोल जिले के राजेंद्र ग्राम शासकीय प्राथमिक कन्या शाला में करवाया है।

क्या हिमाद्री सिंह का यह कदम सरकारी स्कूलों में भरोसे की बहाली के लिए उठाया गया है?

जी हां, हिमाद्री सिंह का यह कदम सरकारी शिक्षा व्यवस्था पर लोगों का भरोसा बढ़ाने और सभी बच्चों को समान अवसर देने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल है।

क्या हिमाद्री सिंह की इस पहल की किसी वरिष्ठ नेता ने सराहना की है?

हां, भाजपा की वरिष्ठ नेत्री उमा भारती ने हिमाद्री सिंह की इस पहल की सराहना करते हुए इसे "अभिनंदनीय और अनुकरणीय" बताया है।

क्या हिमाद्री सिंह की बेटी का स्कूल उनके निवास के पास है?

जी हां, स्कूल उनके निवास से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

हिमाद्री सिंह ने अपनी इस पहल पर क्या बयान दिया?

हिमाद्री सिंह ने कहा कि, "हर बच्चा स्कूल जाए और हर बेटी आगे बढ़े, यही हर माता-पिता का संकल्प होना चाहिए।" साथ ही उन्होंने सभी से सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता सुधारने में भागीदारी की अपील की।