CG: विधानसभा घेराव करने निकले संविदा कर्मचारी, राज्योत्सव स्थल के आगे रेलवे अंडरब्रिज के पास रोका गया

  •  
  • Publish Date - July 18, 2023 / 04:26 PM IST,
    Updated On - July 18, 2023 / 04:27 PM IST

Journalist murder in Sehore

रायपुर: संविदा कर्मचारी आज मानसून स्तर के पहले दिन विधानसभा का घेराव करने निकले थे। (CG Samvida Karmchari Niyamitikaran News Update) वे अपने धरना स्थल से आगे बढ़े ही थे कि राज्योत्सव स्थल से आगे रेलव अंडरब्रिज के पास पुलिस ने उन्हें रोक दिया।

Read More: #raipurnakedprotest: पुलिस ने 20-25 प्रदर्शनकारियों को लिया हिरासत में, SC-ST फर्जी जाति प्रमाणपत्र मामले में नग्न होकर कर रहे थे विरोध

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले प्रदेश के करीब 15000 संविदा कर्मचारियों ने कल जेल भरो आंदोलन किया था। तूता धरना स्थल से निकले हजारों कर्मचारियों को पुलिस ने अस्थाई तौर पर हिरासत में ले लिया गया और सभी को राज्योत्सव स्थल पर बने अस्थाई जेल में शिफ्ट किया गया। राजधानी रायपुर में बारिश हो रही है और बारिश में भीगते हुए यह तमाम संविदा कर्मचारी अपना आंदोलन कर रहे।

Read More: #raipurnakedprotest: ‘लोकतंत्र में अश्लील तरह का काम उचित नहीं’, मंत्री शिव डहरिया ने कही ये बात…

दूसरी ओर छत्तीसगढ़ शासन ने एस्मा लगाकर स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल को अवैध घोषित कर दिया है। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग के हजारों कर्मचारी इस आंदोलन में शामिल हुए। (CG Samvida Karmchari Niyamitikaran News Update) सभी की एक ही मांग है कि सरकार 2018 की अपने घोषणा पत्र में किए वादे को पूरा करें और इन सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित करें।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें