CG Vidhan sabha chunav: सीएम भूपेश ने कहा आरोप पत्र पर भाजपा कार्यकर्ताओं को ही भरोसा नहीं, जवाब देना चाहता था लेकिन….

CM Bhupesh on bjp charge sheet: भाजपा के आरोप पत्र पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि भाजपा के आरोप पत्र पर भाजपा कार्यकर्ताओं को ही भरोसा नहीं है। सीएम ने कहा कि मैंने सोचा था कि उसका जवाब दूंगा, लेकिन जब भाजपा कार्यकर्ताओं को ही इस पर भरोसा नहीं है,

CG Vidhan sabha chunav: सीएम भूपेश ने कहा आरोप पत्र पर भाजपा कार्यकर्ताओं को ही भरोसा नहीं, जवाब देना चाहता था लेकिन….
Modified Date: September 3, 2023 / 09:29 pm IST
Published Date: September 3, 2023 9:29 pm IST

CM Bhupesh on bjp charge sheet: रायपुर। राजधानी रायपुर में आज कांग्रेस की दो बड़ी बैठक आयोजित की जा रही है, जिसमें PCC विस्तारित कार्यकारिणी समिति की बैठक हो गई है वहीं दूसरी बैठक चुनाव समिति की शाम को होगी। पहली बैठक में पीसीसी के नवनियुक्त पदाधिकारी और जिला अध्यक्ष शामिल हुए, वहीं बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, सीएम भूपेश बघेल और दीपक बैज और कॉर्डिनेटर भी मौजूद रहे।

पहली बैठक से निकलने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। भाजपा के आरोप पत्र पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि भाजपा के आरोप पत्र पर भाजपा कार्यकर्ताओं को ही भरोसा नहीं है। सीएम ने कहा कि मैंने सोचा था कि उसका जवाब दूंगा, लेकिन जब भाजपा कार्यकर्ताओं को ही इस पर भरोसा नहीं है, इसलिए उसका जवाब देने का कोई औचित्य नहीं बनता।

CM Bhupesh on bjp charge sheet: वहीं भ्रष्टाचार करने वालों को उलटा लटका कर सीधा करने वाले अमित शाह के बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में करवाई के नाम पर गुंडागर्दी हो रही है। ed और it के अधिकारी कार्रवाई के नाम पर डरा रहे हैं, करवाई के दौरान मारते हैं, पीटते हैं, पेपर पर हस्ताक्षर नहीं करने पर जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं।

 ⁠

वहीं प्रदेश में सट्टेबाजी के मामले में बोलते हुए सीएम ने कहा कि हमने सट्टे और महादेव एप के खिलाफ लगातार करवाई की है। हमने लुक आउट सर्कुलर जारी किया है, ed जांच कर रही है, लेकिन उसके बाद भी आज तक वो एप बंद क्यों नहीं हुआ। एप को बंद करने का काम केंद्र सरकार को करना है । लेकिन केंद्र सरकार सट्टे पर 28 पर्सेंट टैक्स ले रही है।

वहीं होल सेल मार्केट को लेकर सीएम ने कहा कि रायपुर में बहुत जल्दी होलसेल कॉरिडोर का शुभारंभ होगा, एशिया का सबसे बड़ा मार्केट बनेगा जो​ कि 1000 एकड़ में मार्केट बनेगा।

read more: Hal Sashthi Vrat 2023: कब मनाया जाएगा हलषष्ठी या खमरछठ? जाने इस पूजन के पीछे का उद्देश्य, मुहूर्त और सम्पूर्ण पूजन विधि

read more:  कांग्रेस के कार्यक्रम में फेंका गया 25 लाख से ज्यादा का खाना, कचरे के ढेर में मिले हजारों फ़ूड पैकेट्स


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com