CG Vidhansabha Budget Session 2025: 17 बैठकें.. 2367 सवाल.. कल से शुरू होगा छग विधानसभा का बजट सत्र, इस दिन पेश होगा बजट, विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने दी जानकारी

17 बैठकें.. 2367 सवाल.. कल से शुरू होगा छग विधानसभा का बजट सत्र...CG Vidhansabha Budget Session 2025: Budget session of Chhattisgarh

CG Vidhansabha Budget Session 2025: 17 बैठकें.. 2367 सवाल..  कल से शुरू होगा छग विधानसभा का बजट सत्र, इस दिन पेश होगा बजट, विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने दी जानकारी

CG Vidhansabha Budget Session 2025 | IBC24

Modified Date: February 23, 2025 / 01:44 pm IST
Published Date: February 23, 2025 1:16 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कल से छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र
  • विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
  • 17 बैठकें, 2,367 सवाल, 3 मार्च को पेश होगा बजट- डॉ. रमन सिंह

रायपुर : CG Vidhansabha Budget Session 2025:  छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक चलेगा। इस सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी, जिसमें विभिन्न विधायी कार्यों के साथ-साथ राज्य का वार्षिक बजट भी पेश किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी, जिसमें सरकार की नीतियों, योजनाओं और आगामी एजेंडे का उल्लेख किया जाएगा।

Read More : Today News and LIVE Update 23 February 2025 : आज बागेश्वर धाम आएंगे पीएम मोदी, चैंपियंस ट्राफी में भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, छग में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी, जानें देशभर की बड़ी खबरें

3 मार्च को पेश होगा बजट

CG Vidhansabha Budget Session 2025:  वित्त मंत्री ओपी चौधरी 3 मार्च को विधानसभा में बजट पेश करेंगे। इस बजट पर विस्तृत चर्चा होगी और विभिन्न विभागों की वित्तीय आवश्यकताओं पर विचार किया जाएगा। इस सत्र में विधायकों द्वारा सरकार से कुल 2,367 सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों के माध्यम से विभिन्न नीतियों और योजनाओं पर सरकार से जवाबदेही तय की जाएगी।

 ⁠

Read More : Ujjain-Bhopal Mela Special Train : उज्जैन-भोपाल के बीच आज से चलेगी “मेला स्पेशल ट्रेन” महाशिवरात्रि में शिव भक्तों को मिलेगा लाभ, जानें टाइमिंग और क्या है किराया

निर्माणाधीन विधानसभा भवन का अवलोकन करेंगे विधायक

CG Vidhansabha Budget Session 2025:  विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बताया कि सत्र के पहले दिन यानी 24 फरवरी को सभी विधायक निर्माणाधीन विधानसभा भवन का अवलोकन करेंगे। यह नया विधानसभा भवन आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा और प्रदेश की विधायी गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने में सहायक बनेगा।

Read More : PM Modi Mann ki Baat Live: ‘मन की बात’ का 119वां एपिसोड! विद्यार्थियों के नाम संदेश, ISRO और AI की सफलता, हेल्थ टिप्स.. पीएम मोदी ने किया इन बातों का जिक्र

बजट सत्र की प्रमुख बातें

  • सत्र की शुरुआत: बजट सत्र की शुरुआत 24 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण से होगी।
  • बजट पेश करने की तारीख: 3 मार्च को वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे।
  • विधायकों का भ्रमण: 24 फरवरी को सभी विधायक निर्माणाधीन विधानसभा भवन का अवलोकन करेंगे।
  • सवालों की संख्या: इस सत्र में कुल 2,367 सवाल लगाए गए हैं।

Read More : PAK Vs IND Champions Trophy 2025 : भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज… चैंपियंस ट्रॉफी में किसका पलड़ा भारी ? जानें सब कुछ

साय सरकार का दूसरा बजट सत्र

CG Vidhansabha Budget Session 2025:  यह छत्तीसगढ़ की साय सरकार का दूसरा बजट सत्र होगा। इससे पहले, वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 9 फरवरी 2025 को पहला बजट पेश किया गया था। यह बजट 1 लाख 47 हजार 500 करोड़ रुपए का था, जो पूर्ववर्ती भूपेश सरकार की तुलना में 22% अधिक था। इस बार वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया जाएगा, जिसमें केंद्र सरकार की ‘मोदी की गारंटी’ के तहत कई नई योजनाओं की घोषणा होने की संभावना है। बजट सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस होने की संभावना है। सरकार की आर्थिक नीतियों और नई योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। साथ ही, राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता प्रस्ताव भी लाया जाएगा, जिस पर सदन में चर्चा होगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।