छत्तीसगढ़ फिर मिला एक अवॉर्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना में हासिल की बड़ी उपलब्धि

नई दिल्ली के 53वें स्थापना दिवस के अवसर पर आवास निर्माण के क्षेत्र में अभिनव प्रयास एवं उत्कृष्ट योगदान के लिए राज्य शहरी विकास अभिकरण छत्तीसगढ़ को सम्मानित तथा पुरस्कृत किया गया।

  •  
  • Publish Date - April 25, 2023 / 11:53 PM IST,
    Updated On - April 25, 2023 / 11:53 PM IST

Chhattisgarh again got an award on Pradhan Mantri Awas Yojana (Urban): रायपुर। छत्तीसगढ़ ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में बड़ी उपलब्धि हासिल की है । आज दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव मनोज जोशी ने छत्तीसगढ़ को आवास निर्माण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिये पुरस्कृत किया है । हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (हडको), नई दिल्ली के 53वें स्थापना दिवस के अवसर पर आवास निर्माण के क्षेत्र में अभिनव प्रयास एवं उत्कृष्ट योगदान के लिए राज्य शहरी विकास अभिकरण छत्तीसगढ़ को सम्मानित तथा पुरस्कृत किया गया।

read more: गणेश जी की पूजा का करने का बन रहा विशेष योग, जानें शुभ मुहूर्त और दिशाशूल-राहुकाल

दिल्ली में आयोजित इस समारोह में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा यह पुरस्कार छत्तीसगढ़ को दिया गया है, जिसे सूडा के सीईओ सौमिल रंजन चौबे द्वारा ग्रहण किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार सभी हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए तत्त्पर है ।

read more: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 722 नए मामले सामने आए