CG BJP Second List: बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, छत्तीसगढ़ भाजपा की दूसरी सूची होगी जारी..!

Chhattisgarh BJP's second list released! बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज बीजेपी मुख्यालय में होगी। नामों पर विचार हो सकता है।

  •  
  • Publish Date - September 13, 2023 / 11:21 AM IST,
    Updated On - September 13, 2023 / 11:24 AM IST

Chhattisgarh BJP Second List : रायपुर। बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज बीजेपी मुख्यालय में होगी। पांच राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में इसी साल नवंबर-दिसंबर मे होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियां प्रमुख दलों ने शुरू कर दी हैं। इसी के मद्देनजर भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक आज शाम को पार्टी मुख्यालय में बुलाई गई है। इस बैठक में पार्टी की रणनीति और उम्मीदवारों के नामों पर विचार हो सकता है।

Read more: Special Session of Parliament: नए संसद भवन के सभी पुरुष और महिला कर्मचारियों की बदली गई ड्रेस, अब खास तरह के कपड़ों में आएंगे नजर, यहां देखें 

बता दें कि शाम 6 बजे होने वाली इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत प्रदेश के चुनाव प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश के सह प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्षअरुण साव और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह शामिल होंगे। बैठक में छत्तीसगढ़ के प्रत्याशियों के नाम को लेकर चर्चा होगी। बैठक के बाद छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी की दूसरी सूची जारी होगी।

Read more: MP Congress First List: कांग्रेस के 100 उम्मीदवारों के नाम फाइनल! पहली लिस्ट पर बड़ा अपडेट आया सामने 

Chhattisgarh BJP Second List : हालांकि यह सीईसी की बैठक है लेकिन भाजपा में हर चुनाव को लेकर सबकुछ पीएम मोदी और अमित शाह ही तय कर रहे हैं। यहां तक राज्यों के चुनाव पीएम मोदी के नाम पर लड़े जा रहे हैं। अभी यूपी के घोसी उपचुनाव में भाजपा ने पीएम मोदी के नाम पर वोट मांगे। हालांकि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्यों में नरेंद्र मोदी, अमित शाह के अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, धर्मेंद्र प्रधान और कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं।

 

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें