Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel's tweet on Rahul Gandhi's termination of Parliament membership
CM Baghel tweeted on the end of Rahul Gandhi’s parliament membership: रायपुर। राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म कर दी गई है। इस मामले पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा है तानाशाह का सबसे बड़ा डर होता है कि उससे लोग डरना बंद न कर दें। आप उसे डराना चाहते हैं जो पूरे देश को कह रहा है “डरो मत”। सीएम भूपेश बघेल ने लिखा इंदिरा जी के साथ भी यही भूल की थी कुछ लोगों ने, बाकि फिर इतिहास है। यहीं मिलेंगे जनता की अदालत में। जनता होगी, जननेता होगा। नहीं होगा तो सिर्फ़ डर और तानाशाह।
तानाशाह का सबसे बड़ा डर होता है कि उससे लोग डरना बंद न कर दें.
आप उसे डराना चाहते हैं जो पूरे देश को कह रहा है “डरो मत”
इंदिरा जी के साथ भी यही भूल की थी कुछ लोगों ने, बाकि फिर इतिहास है.
यहीं मिलेंगे जनता की अदालत में. जनता होगी, जननेता होगा..नहीं होगा तो सिर्फ़ डर और तानाशाह
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 24, 2023