Chhattisgarh IFS Transfer List: कई जिलों में बदले गए वन अमले के बड़े अफसर, नवीद शुजाउद्दीन को मिली ये अहम जिम्मेदारी, एक साथ इतने IFS अफसर इधर से उधर

Chhattisgarh IFS Transfer List: कई जिलों में बदले गए वन अमले के बड़े अफसर, नवीद शुजाउद्दीन को मिली ये अहम जिम्मेदारी, एक साथ इतने IFS अफसर इधर से उधर

  •  
  • Publish Date - January 15, 2026 / 07:48 PM IST,
    Updated On - January 15, 2026 / 07:51 PM IST

Chhattisgarh IFS Transfer List/Image Source: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में 4 IFS अधिकारियों का तबादला
  • वन विभाग में बड़ा फेरबदल
  • नवीद शुजाउद्दीन बने प्रभारी APCCF

रायपुर: Chhattisgarh IFS Transfer List: छत्तीसगढ़ शासन ने वन विभाग में 4 भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार नवीद शुजाउद्दीन को प्रभारी अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (APCCF), वन प्रबंधन के पद पर नियुक्त किया गया है।

छत्तीसगढ़ में 4 IFS अधिकारियों का तबादला (CG IFS Transfer News)

Chhattisgarh IFS Transfer List: रमेश जांगड़े को वन उप संरक्षक, बीजापुर बनाया गया है। रंगानाथा रामाकृष्णा को वन उप संरक्षक, दंतेवाड़ा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जाधव सागर रामचंद्र को वन उप संरक्षक, परियोजना निर्माण के पद पर पदस्थ किया गया है।

यह भी पढ़ें

"Chhattisgarh IFS transfer" में कितने अधिकारियों का तबादला किया गया है?

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वन विभाग में 4 भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, जिनके आदेश जारी कर दिए गए हैं।

"Chhattisgarh IFS transfer" के तहत नवीद शुजाउद्दीन को कौन-सा पद मिला है?

नवीद शुजाउद्दीन को प्रभारी अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (APCCF), वन प्रबंधन के पद पर नियुक्त किया गया है।

"Chhattisgarh IFS transfer" में अन्य अधिकारियों को कहां पदस्थ किया गया है?

रमेश जांगड़े को वन उप संरक्षक, बीजापुर, रंगानाथा रामाकृष्णा को वन उप संरक्षक, दंतेवाड़ा और जाधव सागर रामचंद्र को वन उप संरक्षक, परियोजना निर्माण के पद पर पदस्थ किया गया है।