Chhattisgarh IFS Transfer List/Image Source: IBC24 File
रायपुर: Chhattisgarh IFS Transfer List: छत्तीसगढ़ शासन ने वन विभाग में 4 भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार नवीद शुजाउद्दीन को प्रभारी अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (APCCF), वन प्रबंधन के पद पर नियुक्त किया गया है।
Chhattisgarh IFS Transfer List: रमेश जांगड़े को वन उप संरक्षक, बीजापुर बनाया गया है। रंगानाथा रामाकृष्णा को वन उप संरक्षक, दंतेवाड़ा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जाधव सागर रामचंद्र को वन उप संरक्षक, परियोजना निर्माण के पद पर पदस्थ किया गया है।