रायपुर: Chhattisgarh Me Dhan Ka Samarthan Mulya आखिरकार आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। 3200 रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीदी का वादा कर किसानों को साधने की कोशिश की गई, तो 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने के वादे को महिलाओं को साधने की कवायद के तौर पर देखा गया। क्या खास है कांग्रेस के घोषणा पत्र में?
Read More: सोमवार को बदलेगा इन पांच राशिवालों का भाग्य, महादेव की कृपा से पूरे होंगे सभी कार्य
Chhattisgarh Me Dhan Ka Samarthan Mulya छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया और जिसकी उम्मीद सबको थी। कांग्रेस ने धान को लेकर वो घोषणा कर बीजेपी से लीड बनाने की कोशिश की। कांग्रेस ने 3200 रुपए में धान खरीदी करने की घोषणा कर दी, साथ ही ये भी बताया कि शराबबंदी नहीं होगी। रायपुर के राजीव भवन में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और सीएम भूपेश बघेल राजनांदगांव में इसे लॉन्च किया। इनके अलावा संभागवार अलग-अलग नेताओं ने इसे जारी किया।
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में प्रियंका और राहुल गांधी के किए गए सभी वादों को भी शामिल किया है। हालांकि कांग्रेस के घोषणा पत्र को बीजेपी ने नकल करार दे दिया। बीजेपी ने जहां एक तरफ 3100 रुपए धान खरीदी का वादा किया तो कांग्रेस ने 100 रुपए और बढ़ाकर 3200 में धान खरीदने का वादा कर किसान को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही है। चुनाव के वक्त दावों और वादों के बीच जनता किसके वादों पर ऐतबार करेगी 3 दिसंबर को साफ हो जाएगा।