Raipur Road Accident News: मंत्री केदार कश्यप के भतीजे की सड़क हादसे में मौत.. डिवाइडर से टकराई बुलेट बाइक, यहां हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक़ यह हादसा मंदिर हसौद थाना क्षेत्र इलाके में सामने आया है। केदार कश्यप का भतीजा बुलेट पर सवार था इसी दौरान उसकी बाइक रोड डिवाइडर से टकरा गई।
Raipur Road Accident News || Image- IBC24 News File
- मंत्री केदार कश्यप के भतीजे की सड़क हादसे में मौत
- बुलेट डिवाइडर से टकराई, युवक की मौके पर मौत
- एक अन्य घायल, सत्य साईं अस्पताल में भर्ती
Raipur Road Accident News: : रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप के भतीजे निखिल कश्यप (19) की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है, वही एक अन्य सवार घायल बताया जा रहा है। निखिल कश्यप पूर्व भाजपा सांसद दिनेश कश्यप के बेटे थे।
मंदिर हसौद थाना क्षेत्र की घटना
जानकारी के मुताबिक़ यह हादसा मंदिर हसौद थाना क्षेत्र इलाके में सामने आया है। केदार कश्यप का भतीजा बुलेट पर सवार था इसी दौरान उसकी बाइक रोड डिवाइडर से टकरा गई। इस टक्कर में नीलश ने दम तोड़ दिया जबकि एक अन्य सवार को गंभीर हालत में अस्पताल दाखिल कराया गया है। शव को बरामद कर सत्य साईं अस्पताल के मर्च्युरी में रखा गया है।
रफ़्तार में थी बाइक
Raipur Road Accident News: बताया जा रहा है कि, दुर्घटनाग्रस्त बुलेट में विधान सभा का पास भी चस्पा है। सड़क हादसे की सूचना के बाद रायपुर एसएसपी भी घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का मुआयना कर रहे है। बताया जा रहा है कि, घटना के बाद बुलेट का स्पीडोमीटर 140 पर ठहरा हुआ है। इससे आशंका जताई जा रही है कि हादसे के दौरान बुलेट बाइक काफी स्पीड में रही होगी। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। अग्रिम कार्रवाई जारी है।
मंत्री केदार कश्यप के भतीजे की सड़क हादसे में मौत#Chhattisgarh #Raipur #RoadAccident @RaipurPoliceCG https://t.co/4FvDt0aW8Z
— IBC24 News (@IBC24News) July 23, 2025

Facebook



