Chhattisgarh New DGP Name: DGP अशोक जुनेजा को नहीं मिलेगा एक्सटेंशन? छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी के तौर पर ये अधिकारी संभाल सकते हैं कमान, रेस में सबसे आगे
Chhattisgarh New DGP Name: DGP अशोक जुनेजा को नहीं मिलेगा एक्सटेंशन? छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी के तौर पर ये अधिकारी संभाल सकते हैं कमान, रेस में सबसे आगे
CG Police Bharti: अरक्षक भर्ती के पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी/ Image Source: CG PHQ
- अरुण देव गौतम 1992 बैच के IPS अधिकारी हैं
- पवन देव 1992 बैच के IPS अधिकारी हैं
- हिमांशु गुप्ता 1994 बैच के IPS अधिकारी हैं
रायपुर: Chhattisgarh New DGP Name छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा के कार्यकाल का कल यानि 4 फरीवरी को अंतिम दिन है। लेकिन डीजीपी जुनेजा का कार्यकाल खत्म होने के पहले ही उनका कार्यकाल बढ़ए जाने की चर्चा जोरों पर है। दूसरी ओर राज्य सरकार ने नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नामों का पैनल संघ लोक सेवा आयोग को भेजा है। बता दें कि डीजीपी अशोक जुनेजा को पहले ही दो बार एक्सटेंशन दिया जा चुका है। ऐसे में इस बात की भी चर्चा है कि छत्तीसगढ़ को नया डीजीपी मिल सकता है।
Chhattisgarh New DGP Name सरकार की ओर से तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नामों का पैनल संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को भेजा है। ये आईपीएस अधिकारी पवन देव (IPS Pawan Dev), अरुण देव गौतम (IPS Arun Dev gautam)और हिमांशु गुप्ता (IPS Himanshu Gupta) हैं। इनमें से अरुण देव गौतम को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है।
कौन किस बैच का अधिकारी
- अरुण देव गौतम 1992 बैच के IPS अधिकारी हैं
- पवन देव 1992 बैच के IPS अधिकारी हैं
- हिमांशु गुप्ता 1994 बैच के IPS अधिकारी हैं
चर्चाओं की बात करें तो अरुण देव गौतम का नाम रेस में सबसे आगे बताया जा रहा है। अरुण देव गौतम रायगढ़, कोरिया, राजनांदगांव, बिलासपुर, सरगुजा, जशपुर समेत कई जिलों के एसपी रह चुके हैं। अरुण देव गौतम की गिनती प्रदेश के तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों में होती है। उन्हें अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए संयुक्त राष्ट्र पदक और राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने बस्तर क्षेत्र के आईजी के रूप में भी कार्य किया है और वहां अपनी प्रशासनिक क्षमताओं का बेहतरीन प्रदर्शन किया है। फिलहाल वह महानिदेशक होमगार्ड में पदस्थ हैं।

Facebook



