Chhattisgarh SIR News: छत्तीसगढ़ बीजेपी की आज होने वाली गहन बैठक… मतदाता सूची सुधार के नाम पर होने वाला है कुछ बड़ा, पढ़ें पूरी खबर…

Chhattisgarh SIR News: छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई है, और इसी को लेकर सूबे की राजनीति में हलचल तेज़ हो गई है।

  •  
  • Publish Date - November 25, 2025 / 12:26 PM IST,
    Updated On - November 25, 2025 / 12:46 PM IST

chhattisgarh sir news/ image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • SIR को लेकर छग BJP की बड़ी बैठक आज
  • प्रदेश BJP अध्यक्ष किरण सिंहदेव भी रहेंगे मौजूद
  • BJP के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग लेंगे बैठक

Chhattisgarh SIR News: रायपुर: छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई है, और इसी को लेकर सूबे की राजनीति में हलचल तेज़ हो गई है। SIR को बेहद रणनीतिक मानते हुए छत्तीसगढ़ बीजेपी ने आज बड़ी बैठक बुलाई है, जो कुछ ही देर में पार्टी कार्यालय में शुरू होने वाली है।

BJP के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग लेंगे बैठक

Chhattisgarh SIR News: इस बैठक का सबसे खास पहलू यह है कि इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और संगठन के तेज़-तर्रार रणनीतिकार तरुण चुग स्वयं मौजूद रहेंगे और SIR प्रक्रिया को लेकर प्रदेश के नेताओं को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन देंगे। आगामी समय में होने वाले चुनावों की दृष्टि से मतदाता सूची का यह पुनरीक्षण राजनीतिक दलों के लिए किसी निर्णायक मोर्चे से कम नहीं है, ऐसे में भाजपा इसे अवसर की तरह देख रही है और बूथ-स्तर तक अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए पूरी रणनीति के साथ मैदान में उतरने की तैयारी में है।

प्रदेश BJP अध्यक्ष किरण सिंहदेव भी रहेंगे मौजूद

Chhattisgarh SIR News: बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंहदेव, प्रदेश संगठन, सांसद, विधायक और सभी प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे, जिससे साफ है कि पार्टी इस मुद्दे को शीर्ष स्तर से लेकर जमीनी स्तर तक बेहद गंभीरता से लेने वाली है। बताया जा रहा है कि तरुण चुग इस दौरान SIR से जुड़े विस्तृत पहलुओं पर चर्चा करेंगे—जैसे बूथवार सत्यापन, नए मतदाताओं का पंजीकरण, डुप्लीकेट या स्थानांतरित मतदाताओं का हटाना, युवा मतदाताओं तक पहुँच, और संगठन को किस तरह हर बूथ पर तकनीकी और मानवीय संसाधनों के साथ मजबूत बनाया जाए। सूत्रों के अनुसार, चुग रणनीतिक दृष्टिकोण से यह भी बताएंगे कि आने वाले महीनों में भाजपा किस तरह SIR के माध्यम से ‘सही मतदाता, सही सूची और सही बूथ प्रबंधन’ का बड़ा लक्ष्य साधना चाहती है।

इन्हें भी पढ़ें :-